जल जमाव से लोगों का हुआ जीना मुहाल

जल जमाव से लोगों का हुआ जीना मुहाल फोटो : 6(जल जमाव से बना तालाब) जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के कल्याणपुर मुहल्ला में जल जमाव से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लोगों की माने तो हमारे घरों से निकलने वाले पानी के निकास हेतु नगर परिषद द्वारा कोई समुचित व्यवस्था नहीं की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 7:30 PM

जल जमाव से लोगों का हुआ जीना मुहाल फोटो : 6(जल जमाव से बना तालाब) जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के कल्याणपुर मुहल्ला में जल जमाव से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लोगों की माने तो हमारे घरों से निकलने वाले पानी के निकास हेतु नगर परिषद द्वारा कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है. जिसके कारण मुहल्ले में कई स्थानों पर तालाब सा नजारा बना हुआ है. जल जमाव के कारण हमलोगों को मच्छरों के आतंक से बचने के लिए दिन में भी मच्छरदानी लगा कर या क्वाइल जला कर सोना पड़ता है. मक्खी और मच्छरों की आतंक से बचने के लिए घर के खिड़कियों को भी दिन में भी बंद रखना पड़ता है. हमलोगों ने कई बार स्थानीय नगर पार्षद से और नगर परिषद से लोगों के घरों से निकलने वाले गंदे पानी के समुचित निकास के लिए नाला का निर्माण कराने की मांग की. लेकिन आज तक किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. हर हमेशा विषैले जीव-जंतुओं के घरों में प्रवेश कर जाने और काटने का डर बना रहता है. हल्की सी बारिश होने पर भी गड्ढों में जमा पानी घरों के आगे आकर जमा हो जाता है. जिससे घर से बाहर निकलना भी दूभर हो जाता है. कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारीनगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि शीघ्र ही नगर परिषद द्वारा सर्वे करा कर नाला का स्थायी रूप से निर्माण करा कर लोगों को जल जमाव की समस्या से निजात दिला दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version