चिकत्सिक व प्रबंधक पर लगाया लापरवाही का आरोप
सोनो : दर्जनों ग्रामीणों ने सिविल सर्जन अजीत कुमार को शिकायती आवेदन देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित चिकित्सक डाॅ विवेक कुमार व स्वास्थ्य प्रबंधक महेंद्र प्रसाद पर घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है़ बताते चलें कि मंगलवार की सुबह विद्युत् स्पर्शाघात का शिकार गोपाल व उसकी पत्नी को मूर्छित अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य […]
सोनो : दर्जनों ग्रामीणों ने सिविल सर्जन अजीत कुमार को शिकायती आवेदन देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित चिकित्सक डाॅ विवेक कुमार व स्वास्थ्य प्रबंधक महेंद्र प्रसाद पर घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है़ बताते चलें कि मंगलवार की सुबह विद्युत् स्पर्शाघात का शिकार गोपाल व उसकी पत्नी को मूर्छित अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया था़
उनके साथ आये दर्जनों लोगों का आरोप था कि उस वक्त ड्यूटी कर रहे चिकित्सक डा. विवेक कुमार ने मरीज का बिना कोई प्राथमिक इलाज किये जमुई रेफर कर दिया. जिससे जमुई अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही दोनों की मृत्यु हो गयी़ ग्रामीणों ने मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य प्रबंधक पर भी आरोप लगते हुए कहा की
उन्होंने ही चिकित्सक को बिना इलाज के जमुई रेफर करने की सलाह दी़ अपने आवेदन में ग्रामीणों ने लिखाहै कि जमुई सदर अस्पताल के चिकित्सक ने मृत घोषित करते हुए कहा कि यदि सोनो में ही प्राथमिक उपचार कर अक्सीजन दिया जाता तो जान बचाई जा सकती थी़
अस्पताल प्रशासन के लापरवाही का आलम यह है कि दोनों मरीज को जमुई रेफर करते हुए जो सरकारी अस्पताल का पूर्जा दिया गया वो गलत नाम से था़ हद तो तब हो गयी जब दो मरीज के जगह तीन मरीज के रेफर का पूर्जा दिया
गया़ मरीज गोपाल गुप्ता का नाम बलमसिया नूरानी व शांति देवी की जगह आफिया नूरानी के नाम से सोनो अस्पताल में रजिस्ट्रेशन कर परिजनों को पूर्जा दिया गया़ ग्रामीणों ने अस्पताल की बदतर स्थिति की ओर ध्यान दिलाते हुए आरोपी को हटाकर योग्य चिकित्सक की मांग किया है़ जिस पर सिविल सर्जन ने कार्रवाई करते हुए चिकित्सक डा विवेक कुमार को सोनो अस्पताल से हटा दिया.