दुकानदारों ने बंद रखी अपनी-अपनी दुकान
दुकानदारों ने बंद रखी अपनी-अपनी दुकान फोटो 12 (बंद रही सोनो बाजार की दुकान)सोनो-बाजार निवासी गोपाल गुप्ता व उसकी पत्नी की एक साथ हुई हृदयविदारक मौत की घटना को सुन कर लोग मर्माहत रहे. बताते चलें कि गोपाल गुप्ता व उसकी पत्नी की मौत विद्युत करंट की चपेट में आने से मंगलवार सुबह एक साथ […]
दुकानदारों ने बंद रखी अपनी-अपनी दुकान फोटो 12 (बंद रही सोनो बाजार की दुकान)सोनो-बाजार निवासी गोपाल गुप्ता व उसकी पत्नी की एक साथ हुई हृदयविदारक मौत की घटना को सुन कर लोग मर्माहत रहे. बताते चलें कि गोपाल गुप्ता व उसकी पत्नी की मौत विद्युत करंट की चपेट में आने से मंगलवार सुबह एक साथ हो गयी थी. इसकी जानकारी मिलते ही बाजार में अफरा-तफरी सा माहौल हो गया था. लोग मृतक के चार अबोध बच्चों को देख कर भी मर्माहत थे. घटना को लेकर सोनो बाजार की सभी दुकान स्फूर्त बंद रहा. सभी व्यवसायी वर्ग के लोग भी घटना को लेकर स्तब्ध दिखे. संध्या में बाजार की इक्का-दुकान खुला देखे गये थे.