26 नवंबर से होगी स्नातक पार्ट वन की परीक्षा

26 नवंबर से होगी स्नातक पार्ट वन की परीक्षाकजरा. आगामी 26 नवंबर से आयोजित होने वाली बीए, बीएससी प बी काॅम की पार्ट वन बैचलर आनर्स परीक्षा के लिए केन्द्राधीक्षक सह इंटरनेशनल कालेज के प्रभारी प्राचार्य डाॅ जनार्दन प्रसाद सिंह कदाचारमुक्त आयोजन के लिए संकल्पित हैं. प्रचार्य डाॅ सिंह ने बताया कि उनके काॅलेज में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 6:57 PM

26 नवंबर से होगी स्नातक पार्ट वन की परीक्षाकजरा. आगामी 26 नवंबर से आयोजित होने वाली बीए, बीएससी प बी काॅम की पार्ट वन बैचलर आनर्स परीक्षा के लिए केन्द्राधीक्षक सह इंटरनेशनल कालेज के प्रभारी प्राचार्य डाॅ जनार्दन प्रसाद सिंह कदाचारमुक्त आयोजन के लिए संकल्पित हैं. प्रचार्य डाॅ सिंह ने बताया कि उनके काॅलेज में आर लाल काॅलेज लखीसराय का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जिसकी परीक्षा आगामी 26 नवम्बर से 11 दिसंबर तक आयोजित की जायेगी.