107 वर्षीय वृद्ध महिला की निधन लखीसराय: लखीसराय प्रखंड के अंतर्गत लोदिया ग्राम में सामाजिक कार्यकर्ता जयराम सिंह की वृद्ध मां चंद्र देवी उर्फ श्यामा सिंह की मृत्यु हो गई. वे 107 वर्ष की थी.उनके निधन की खबर सुनकर जिले के सामाजिक कार्यकर्ता ,बुद्धिजीवी एवं विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने उनके घर पहुंच कर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया तथा जयराम सिंह को संत्वाना दी. जिसमें अधिवक्ता राम शंकर सिंह,विपीन कुमार,प्रहलाद कुमार,जिला कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कुमार सिन्हा, जदयू नेता रामाशंकर सिंह उर्फ नुनू बाबू सहित दर्जनों लोग प्रमुख थे. निरीक्षण से दवा व्यापारियों में हड़कंपलखीसराय : मंगलवार को जिले के बड़हिया प्रखंड अंतर्गत तहदिया में जिला ड्रग निरीक्षक शशि कुमार सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर अशोक पाठक दवा विक्रेता के दुकान में छापेमारी की. जिसमें डेढ़ सौ बिना पैकेट का टेबलेट, सिरप आदि को बरामद किया. जिसको लेकर बडहिया थाना में अशोक पाठक के खिलाफ नकली दवा रखने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज किया गया हैं. इस संबंध में ड्रग निरीक्षक शशि कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों से शिकायत मिली थी कि तहदिया ग्राम में अशोक पाठक द्वारा नकली दवा की बिक्री खुलेआम करते हैं.उसी आलोक में छापेमारी किया गया. .इस निरीक्षण के बाद नकली दवा विक्रेताओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है .बिना राष्ट्रभाषा शिक्षक के पढ़ रहे हैं छात्र छात्रालखीसराय : सरकारी बी.एन.एम कालेज में बिना राष्ट्रभाषा शिक्षक के अभाव में अध्यनरत छात्र छात्राओं इंटर एवं स्नातक प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय की डिग्री कि शिक्षा प्राप्त कर रहें हैं. जिससे छात्र छात्राओं में गहरा आक्रोश व्याप्त है. बी.एन.एम.कालेज बड़हिया जिले के प्रथम अंगीभूत महाविद्यालय हैं,जहां एक हजार से अधिक छात्र छात्राओं अध्ययन कर रहे हैं फिर भी तीन वर्षों से कालेज में राष्ट्रभाषा के एक भी शिक्षक नहीं हैं.इस कालेज में स्थापना काल से तीन हिन्दी शिक्षक थे.जो सेवा निवृत हो गये हैं. इसके बावजूद भी विश्वविद्यालय ,द्वारा क ॉलेज में राष्ट्रभाषा शिक्षक की स्थापना नहीं की हैं.जिसके परिणाम स्वरूप बिना राष्ट्रभाषा पढ़े ही बच्चे इंटर एवं स्नातक की फार्म भरकर डिग्री प्राप्त कर रहे हैं. कालेज के छात्र रूपेश कुमार,छात्रा उर्मिला कुमारी ने बताया कि उस कालेज का यह हाल है कि राष्ट्रभाषा जैसे विषय में शिक्षक नहीं है . जिससे हमलोगों को निजी कोचिंग का सहारा लेना पड़ता है और वहां से पढ़ कर फार्म भर कर डिग्री प्राप्त करते हैं. सरकार जान बूझ कर कोचिंग को बढ़ावा दे रही है . जिससे कोचिंग फल फूल रहा है . और सरकारी महाविद्यालय का खास्ताहाल हो रहा है . हमलोगों के पास कोई विकल्प नहीं हैं. प्राइवेट महाविद्यालय एवं इंटर विद्यालय का ये हाल है कि नामांकन रजिस्ट्रेशन में छात्र छात्राओं से अधिक राशि की वसूली करते हैं इसके बावजूद भी विद्यालय समय पर संचालित नहीं हो पाता है और संस्थापक घर से ही महाविद्यालय का संचालन करते हैं. प्रभारी प्राचार्य डा. अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय में शिक्षकों का घोर अभाव है . ंप्राचार्य ने बताया कि इसके लिए दर्जनों बार विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर शिक्षकों की मांग की और अश्वासन भी मिला परंतु आज तक अतिथि शिक्षक भी उपलब्ध विश्वविद्यालय ने नहीं दी है .जिसके कारण में विवश हूं.सेवानिवृत शिक्षिकाओं को दी गई भाव भीनी विदाईलखीसराय: मंगलवार को जिले के बड़हिया नगर पंचायत में अवस्थित इंटर स्तरीय कन्या उच्च विद्यालय बड़हिया में सेवानिवृत चार शिक्षिकाओं के सम्मान में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें शकुंतला चौधरी,चंद्रकांतां देवी को अंग वस्त्र,शाल,डायरी देकर विदाई दी. हालांकि दो शिक्षक विदाई के अवसर पर नहीं उपस्थित हुए. इस मौके पर डीओ त्रिलोकी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह से जीवन मृत्यु सत्य है उसी तरह से नौकरी का योगदान एवं सेवानिवृत भी सत्य हैं .यह आना जाना प्रकृति की तरह है.उन्होंने कहा कि इनका कार्यकाल बड़ा सराहनीय रहा. इनका सबक अन्य शिक्षक करें जिससे बच्चों का भविष्य उज्जलमय हो सके . डीपीओ परशुराम सिंह ने कहा कि विदाई कष्टदायक होता है. योगदान खुशी . लेकिन सत्य है कि जो योगदान करेंगे . उनको सेवानिवृत होना ही है. उन्होंने शिक्षकों से आहृवान किया कि उनका अनुकरण कर विद्यालय एवं बच्चे के प्रति वफादार बने जिससे कि पुराने वाले गुरु का प्रतिष्ठा लौट सके.डीपीओ नरेंद्र कुमार ने भी विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला.कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य रामानंद सिंह ने की. इस मौके पर सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
107 वर्षीय वृद्ध महिला की निधन
107 वर्षीय वृद्ध महिला की निधन लखीसराय: लखीसराय प्रखंड के अंतर्गत लोदिया ग्राम में सामाजिक कार्यकर्ता जयराम सिंह की वृद्ध मां चंद्र देवी उर्फ श्यामा सिंह की मृत्यु हो गई. वे 107 वर्ष की थी.उनके निधन की खबर सुनकर जिले के सामाजिक कार्यकर्ता ,बुद्धिजीवी एवं विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने उनके घर पहुंच कर उनके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement