आग बुझाने में एसएसबी जवानों ने की ग्रामीणों की मदद

आग बुझाने में एसएसबी जवानों ने की ग्रामीणों की मदद भगवना गांव में मंगलवार को खपरैल घर में लगी थी आगपेट्रोलिंग के दौरान एसएसबी जवानों की पड़ी नजरफोटो 2(घर में लगी आग को बुझाते जवान)सोनोसुरक्षा के लिए चरकापत्थर में तैनात सशस्त्र सीमा बल ने मंगलवार को एक और सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 6:41 PM

आग बुझाने में एसएसबी जवानों ने की ग्रामीणों की मदद भगवना गांव में मंगलवार को खपरैल घर में लगी थी आगपेट्रोलिंग के दौरान एसएसबी जवानों की पड़ी नजरफोटो 2(घर में लगी आग को बुझाते जवान)सोनोसुरक्षा के लिए चरकापत्थर में तैनात सशस्त्र सीमा बल ने मंगलवार को एक और सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए एक घर में लगी आग को ग्रामीणों के साथ मिलकर बुझाया़ जवानों के इस प्रयास को लोगों ने सराहना किया है. बताते चलें कि चरकापत्थर एसएसबी के जवान जब क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे तभी छुछनारिया पंचायत के भगवना गांव में एक ग्रामीण के खपरैल घर में लगी आग पर उनकी नजर पड़ी़ फौरन जवानो ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया और कुछ ही देर बाद आग को बुझा लिया गया़ इस तरह समय रहते आग पर काबू पाने से समीप के अन्य घर तक आग नहीं पहुंच सकी. गांव में संभावित बड़े नुकसान को जवानों ने बचा लिया़ ग्रामीणों ने इस आत्मीय सहयोग के लिए जवानो की तारीफ की़ बताते चलें कि एसएसबी जवान न सिर्फ क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे है बल्कि नक्सल प्रभावित इस इलाके के ग्रामीणों को हर संभव सहयोग भी कर रहे है़ बीते वर्ष में एसएसबी द्वारा इलाके में समय समय पर सिविक एक्शन प्रोग्राम चला कर लोगो के बीच जरूरी सामानों का वितरण, मेडिकल प्रोग्राम के तहत शिविर लगा कर ग्रामीणों को नि:शुल्क चिकित्सीय सुविधा व दवा का भी वितरण किया है़ अगलगी की घटना के दौरान जवानो ने लोगो के साथ मिलकर जो सहयोग किया उससे आम जनता की दिलो में विश्वास और भी गहरा हुआ़

Next Article

Exit mobile version