शोभा की वस्तु बन कर रह गयी हाई मास्क लाइट

शोभा की वस्तु बन कर रह गयी हाई मास्क लाइट झाझा . झाझा नगर को रोशनी से से नहला देने को लेकर नगर पंचायत द्वारा शहर के विभिन्न चौक -चौराहों पर हाई मास्क लाइट लगायी गयी थी. कुछ दिनों तक पूरा शहर रोशनी की चकाचौंध पर रोशन होते रहा. लेकिन एक -एक कर चौक चौराहों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 6:57 PM

शोभा की वस्तु बन कर रह गयी हाई मास्क लाइट झाझा . झाझा नगर को रोशनी से से नहला देने को लेकर नगर पंचायत द्वारा शहर के विभिन्न चौक -चौराहों पर हाई मास्क लाइट लगायी गयी थी. कुछ दिनों तक पूरा शहर रोशनी की चकाचौंध पर रोशन होते रहा. लेकिन एक -एक कर चौक चौराहों पर लगा हाई मास्क लाइट खराब होने लगी तथा शहर अंधेरे के आगोश में डूबता चला गया. शहर के गांधी चौक,बस स्टैंड,कर्पूरी चौक समेत कई जगहों पर लगा हाई मास्क लाइट के खराब रहने के चलते अंधेरा छाया रहता है. जिसके चलते शहरवासियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इधर कार्यपालक पदाधिकारी का कहना है कि रख-रखाव के लिए अलग से कोई निधि नहीं आती है. ऐसे नगर पंचायत अपने स्तर से जांच कर खराब हाई मास्क लाइट को ठीक करवाने का प्रयास करेगी.