यत्र-तत्र बिखरा कूड़ा-कचरा से परेशानी में हैं चकाई के लोग
यत्र-तत्र बिखरा कूड़ा-कचरा से परेशानी में हैं चकाई के लोग फोटो 4(बाजार में पसरा कचरा)चकाई लोग दीपावली एवं छठ पर्व के पूर्व साफ सफाई पर पुरा ध्यान देते है. इस त्योहार के आगमन के पूर्व लोग अपने घर- दुकान आदि की सफाई,रंगाई, पुताई भी करते है. लेकिन त्योहार के इस मौसम में भी बाजार में […]
यत्र-तत्र बिखरा कूड़ा-कचरा से परेशानी में हैं चकाई के लोग फोटो 4(बाजार में पसरा कचरा)चकाई लोग दीपावली एवं छठ पर्व के पूर्व साफ सफाई पर पुरा ध्यान देते है. इस त्योहार के आगमन के पूर्व लोग अपने घर- दुकान आदि की सफाई,रंगाई, पुताई भी करते है. लेकिन त्योहार के इस मौसम में भी बाजार में यत्र-तत्र बिखरे कुड़ा-कचरा के प्रति स्थानीय प्रशासन उदासीन बने हुए हैं. जबकि उक्त कुड़ा-कचड़ा के दुर्गंध से लोग परेशानी महसूस कर रहे हैं. यत्र-तत्र बिखरा कूड़ा-कचरा के कारण मच्छर व कई तरह की बामारियों के चपेट में आकर भी क्षेत्र के लोग परेशानी महसूस करने लगे है. बताते चलें कि चकाई सरकारी बस पड़ाव, जय प्रकाश चौक, अस्पताल रोड़,नावा आहर रोड़, फेंन्सी स्टोर आदि स्थानों पर कुड़े कचरे का अंबार लगा है. लेकिन इसकी सफाई आदि को लेकर किसी का ध्यान नहीं हो रहा है. प्रधान मंत्री द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान कार्यक्र म के तहत कई स्थानों पर अधिकारियों के साथ क्षेत्र के समाजसेवियों व बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने सड़क पर झाड़ू लगाकर अखबारों में नाम तथा फोटो छपवाने का काम किया था. लेकिन इसके बाद से इस और ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं. क्षेत्र के लोग महापर्व छठ व दीपावली के अवसर पर भी इसके सफाई होने की आस लगाये हैं. इस बाबत पूछे पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीब रंजन बताते हैं शहर की सफाई आदि की व्यवस्था करवाने हमारे क्षेत्राधिकार में नहीं है. इसे लेकर मेरी ओर से कोई सार्थक प्रयास नहीं किया जा सकता है.