प्रखंड इकाई के गठन को लेकर बैठक
प्रखंड इकाई के गठन को लेकर बैठक खैरा. प्रखंड के चौहानडीह गांव में क्षत्रीय संघ सदस्यों की एक बैठक बुधवार को मदन मोहन सिंह की अध्यक्षता में आहूत हुई़ इसमें प्रखंड इकाई के गठन को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया़ साथ ही आगामी 29 नवंबर को अधिवेशन करने का भी निर्णय लिया गया़ इसके […]
प्रखंड इकाई के गठन को लेकर बैठक खैरा. प्रखंड के चौहानडीह गांव में क्षत्रीय संघ सदस्यों की एक बैठक बुधवार को मदन मोहन सिंह की अध्यक्षता में आहूत हुई़ इसमें प्रखंड इकाई के गठन को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया़ साथ ही आगामी 29 नवंबर को अधिवेशन करने का भी निर्णय लिया गया़ इसके प्रचार प्रसार की जिम्मेवारी नागेश्वर सिंह, दिलीप सिंह, अमरेंद्र सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, व डरविश कुमार सिंह को दी गयी़ मौके पर जनार्दन सिंह, नंद किशोर सिंह, भूषण सिंह, कल्याण सिंह आदि लोग मौजूद थे़