पीड़ित परिजनों से मिलीं बसपा नेत्री जुबैना
पीड़ित परिजनों से मिलीं बसपा नेत्री जुबैनासोनो. विद्युत तार की चपेट में आकर दंपति की मौत के बाद उनके परिजनों से मिलने गुरुवार की सुबह बसपा नेता पृथ्वी राज हेंब्रम की माता व स्थानीय बसपा की प्रत्याशी जुबैना हांसदा पहुंचीं. पीड़ित परिवार से मुलाकात सोनो बाजार स्थित उनके निवास पर हुई. दोनों ने पीड़ित परिजनों […]
पीड़ित परिजनों से मिलीं बसपा नेत्री जुबैनासोनो. विद्युत तार की चपेट में आकर दंपति की मौत के बाद उनके परिजनों से मिलने गुरुवार की सुबह बसपा नेता पृथ्वी राज हेंब्रम की माता व स्थानीय बसपा की प्रत्याशी जुबैना हांसदा पहुंचीं. पीड़ित परिवार से मुलाकात सोनो बाजार स्थित उनके निवास पर हुई. दोनों ने पीड़ित परिजनों को 50 किलो चावल व सात हजार की नगद राशि देते हुए अन्य सहयोग का भी आश्वासन दिया.