नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कल

नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कलसूर्यगढ़ा. चेंबर ऑफ कॉमर्स मुंगेर की सूर्यगढ़ा इकाई के तत्वावधान में आगामी सात नवंबर को स्थानीय सरस्वती धर्मशाला में हड्डी रोग जांच को लेकर नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है. यह जानकारी चेंबर के सूर्यगढ़ा इकाई के अध्यक्ष रविशंकर सिंह अशोक ने दिया. बताया कि हड्डी रोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 6:45 PM

नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कलसूर्यगढ़ा. चेंबर ऑफ कॉमर्स मुंगेर की सूर्यगढ़ा इकाई के तत्वावधान में आगामी सात नवंबर को स्थानीय सरस्वती धर्मशाला में हड्डी रोग जांच को लेकर नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है. यह जानकारी चेंबर के सूर्यगढ़ा इकाई के अध्यक्ष रविशंकर सिंह अशोक ने दिया. बताया कि हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ आलोक कुमार की देखरेख में कोलकाता से चिकित्सकों का एक दल नयी तकनीक व मशीन से हड्डी रोग से पीड़ित मरीजों की जांच करेंगे.अब नहीं बनता मिट्टी का घरौंदा फोटो संख्या :02चित्र परिचय-दुकान में सजा घरौंदाप्रतिनिधि, सूर्यगढ़ादीपावली के मौके पर पूर्व में जहां मिट्टी का आकर्षक घरौंदा बनाने का चलन था. वहीं वर्तमान में आधुनिकता के दौर में मिट्टी का घरौंदा बनना लगभग बंद हो गया है. इन दिनों बाजारों में टीन निर्मित घरौंदा की बिक्री जोरों पर है. इसके अलावा रंगीन कागजों में लिपटा व रंगीन किया हुआ थर्मोकोल का घरौंदा भी बाजार में बिक्री के लिए तैयार है. दुकानदारों की मानें तो टीन का घरौंदा 350 रुपये प्रति पीस व थर्मोकोल का घरौंदा 300 रुपये प्रति पीस बिक्री की जा रही है. दीपावली पर घरौंदा का लगभग 50 हजार रुपये का कारोबार होने का अनुमान है.टूटी पुलिया दे रही दुर्घटना को आमंत्रणफोटो संख्या :01चित्र परिचय-टूटी पुलियाप्रतिनिधि, हलसीप्रखंड के बहिरामा गांव होकर बहिरामा से रामगढ़ चौक नहर जाने के लिए कच्ची सड़क के बीच बनी पुलिया के टूट जाने के कारण कभी भी हादसा हो सकता है. यहां के ग्रामीणों ने इस पुलिया के फिर से निर्माण कराये जाने की मांग जनप्रतिनिधि व प्रशासन से कई बार की है, लेकिन इस दिशा में आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इस कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. ग्रामीण तारणी शर्मा, अरुण शर्मा, अशोक शर्मा, मनोज पांडेय आदि ने बताया कि बहिरामा से रामगढ़ चौक जाने का यह मुख्य मार्ग है.

Next Article

Exit mobile version