दीपावली की तैयारी जोरों पर
दीपावली की तैयारी जोरों परफोटो है : फोटो संख्या 5 बीएएन 61 कटोरिया में सजी चूना-नील की दुकानेंप्रतिनिधि, कटोरिया : कटोरिया व आसपास के क्षेत्रों में दीपावली की तैयारी जोरों पर है. सभी लोग अपने-अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों व संस्थानों की साफ-सफाई व रंग-रोगन के कार्यक्रम में व्यस्त हैं. दीपावली को लेकर बाजार में चहल-पहल […]
दीपावली की तैयारी जोरों परफोटो है : फोटो संख्या 5 बीएएन 61 कटोरिया में सजी चूना-नील की दुकानेंप्रतिनिधि, कटोरिया : कटोरिया व आसपास के क्षेत्रों में दीपावली की तैयारी जोरों पर है. सभी लोग अपने-अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों व संस्थानों की साफ-सफाई व रंग-रोगन के कार्यक्रम में व्यस्त हैं. दीपावली को लेकर बाजार में चहल-पहल भी बढ़ गयी है़ बाजार में चूना, नील, रंग, डिस्टेंपर, झाडू, रस्सी, पेंट व ब्रेश आदि की दुकानें सज गयी है़ दीपावली में साफ-सफाई को लेकर मजदूरों की किल्लत भी देखी जा रही है़ कटोरिया चौक पर मजदूरों को अपने घरों में काम पर ले जाने के लिए भीड़ जुटी है. इसके अलावा बाजार में कैलेंडर, मूर्ति, इलेक्ट्रॉनिक लाइट, झालर सहित अन्य सजावटी सामानों की कई अस्थायी दुकानें लग गयी है़ गांव से लेकर बाजार तक के लोग अपने-अपने घरों व दुकानों की साफ-सफाई व रंग-रोगन के कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं. कटोरिया, सूइया, तेतरिया, भैरोगंज, राधानगर, कठौन, करझौंसा व जयपुर आदि बाजारों में दीपावली को लेकर रौनक आ गयी है़ इधर, कटोरिया प्रखंड के विभिन्न जगहों पर मां काली की प्रतिमा स्थापित की जायेगी.