बैंक की कमी से सोनोवासी परेशान-बाजार स्थित एकमात्र यूको बैंक पर है भारी दवाब-ग्रामीण बैंक में बड़ी राशि की निकशी में होती है परेशानी-ग्रामीणों की एसबीआई की मांग अब तक नहीं हुई है पूरीप्रतिनिधि, सोनो (जमुई)प्रखंड क्षेत्र में सालों से पर्याप्त बैंक नहीं होने स्थानीय लोगों परेशान हैं. इससे बाजार स्थित एक मात्र यूको बैंक पर ग्राहकों का भारी दवाब है़ यहां के ग्रामीण बैंक में बड़ी निकासी में कठिनाई होती है़ वर्षों से ग्रामीणों की एसबीआइ की मांग आज तक पूरी नही हो सकी़ 19 पंचायत वाले इस प्रखंड के लोगों को बैंक की कमी काफी खलती है. प्रखंड में एक यूको बैंक के अलावा डुमरी व अगहरा में एक एक बैंक अफ इंडिया की शाखा है़ सोनो के अलावा जिला के अन्य सभी प्रखंड में एसबीआइ की शाखा है़ यहां बैंक की इतनी कमी है कि कई किलोमीटर की दुरी तय कर ग्राहक यहां के छिट पुट बैंको में आते है़ कहने को तो यहां दो एटीएम भी है. लेकिन यह हाथी का दांत ही साबित हो रहा है़ प्राय: बंद रहने वाला एटीएम लोगो की राशि निकाशी की जरुरत को पूरा नही कर पाता है़ जनप्रतिनिधियो से भी कई बार ग्रामीण बैंक को लेकर गुहार लगा चुके है, लेकिन कामयाबी नहीं मिली़
BREAKING NEWS
Advertisement
बैंक की कमी से सोनोवासी परेशान
बैंक की कमी से सोनोवासी परेशान-बाजार स्थित एकमात्र यूको बैंक पर है भारी दवाब-ग्रामीण बैंक में बड़ी राशि की निकशी में होती है परेशानी-ग्रामीणों की एसबीआई की मांग अब तक नहीं हुई है पूरीप्रतिनिधि, सोनो (जमुई)प्रखंड क्षेत्र में सालों से पर्याप्त बैंक नहीं होने स्थानीय लोगों परेशान हैं. इससे बाजार स्थित एक मात्र यूको बैंक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement