20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्लोवल वार्मिंग से बचने के लिए इको फ्रेंडली त्योहार के रूप में मनायें दीपावली

ग्लोवल वार्मिंग से बचने के लिए इको फ्रेंडली त्योहार के रूप में मनायें दीपावली फोटो संख्या: 03चित्र परिचय-अजय ठाकुरफोटो संख्या: 04चित्र परिचय -प्रेम कुमारफोटो संख्या: 05चित्र परिचय- जय शंकर अग्रवाल फोटो संख्या: 06चित्र परिचय- मनोज वर्माप्रतिनिधि, लखीसरायस्वास्थ्य व पर्यावरण तभी सुरक्षित रह सकता है जब हम उसका ख्याल रखें. त्योहार मनायें लेकिन उसकी खुशियां हमें […]

ग्लोवल वार्मिंग से बचने के लिए इको फ्रेंडली त्योहार के रूप में मनायें दीपावली फोटो संख्या: 03चित्र परिचय-अजय ठाकुरफोटो संख्या: 04चित्र परिचय -प्रेम कुमारफोटो संख्या: 05चित्र परिचय- जय शंकर अग्रवाल फोटो संख्या: 06चित्र परिचय- मनोज वर्माप्रतिनिधि, लखीसरायस्वास्थ्य व पर्यावरण तभी सुरक्षित रह सकता है जब हम उसका ख्याल रखें. त्योहार मनायें लेकिन उसकी खुशियां हमें और दूसरों को भी आनंदित करें. यह तभी हो सकता है जब हम दीपावली को इको फ्रेंडली त्योहार के रूप दें. दीपावली पर हम केरोसिन नहीं जलाएं, पटाखे नहीं छोड़ें, यह संकल्प सभी का होना चाहिए. हमें संकल्प करना होगा कि स्वयं भी प्रदूषण मुक्त दीपावली मनायें और इसके लिए दूसरों को भी जागरूक करें. अजय ठाकुर ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण वैश्विक तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. ओजोन परत में हुए छेद का दायरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. पूरा विश्व प्रदूषण को लेकर सतर्क हो गया है और वह प्रदूषण मुक्त समाज बनाने के लिए हर जतन कर रहा है. प्रदूषण के मामले में हमारे देश की हालत चिंताजनक है. ऐसे में पर्व के नाम पर पर्यावरण में बारूद कर गंध और दम घोंटू हवा घोलना कहीं से भी उचित नहीं है. सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार के मुताबिक आस्था, भक्ति व आतिशबाजी के बहिष्कार से ही हम पर्यावरण को बचाने का संकल्प लेकर देश और समाज को प्रदूषण से मुक्त रख सकते हैं. व्यवसायी जयशंकर अग्रवाल के मुताबिक ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए प्रदूषण को कम करना अति आवश्यक है. दीपावली में पटाखे के धुआं एवं आवाज से ध्वनि एवं वायु प्रदूषण काफी होता है. इसके अलावे कई बार केरोसिन जलाकर भी रोशनी करते हैं जिससे भी प्रदूषण फैलता है. हमें इस पावन मौके पर विश्व को प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प लेनी चाहिए. मनोज वर्मा के मुताबिक दीपावली खुशियों का पर्व है. इसमें वातावरण को प्रदूषित नहीं करना चाहिए. रोशनी के इस पर्व में लोगों को प्रदुषण मुक्त वातावरण बनाने में सहयोग करनी चाहिए. परिवार व दोस्तों संग मीठी दीपावली मनायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें