आरएमके उच्च वद्यिालय में प्रतियोगिता का आयोजन

आरएमके उच्च विद्यालय में प्रतियोगिता का आयोजन फोटो : 5 बांका 4, 5, 6 : प्रतियोगिता की तस्वीर बांका. स्थानीय आर एम के उच्च विद्यालय के प्रांगण में 43 वीं विज्ञान, गणित व पर्यावरण विषय पर बांका जिले के विविध विद्यालयों से बाल प्रतिभागियों ने प्रदर्शनी में भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीपीओ स्थापना सैयद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 7:17 PM

आरएमके उच्च विद्यालय में प्रतियोगिता का आयोजन फोटो : 5 बांका 4, 5, 6 : प्रतियोगिता की तस्वीर बांका. स्थानीय आर एम के उच्च विद्यालय के प्रांगण में 43 वीं विज्ञान, गणित व पर्यावरण विषय पर बांका जिले के विविध विद्यालयों से बाल प्रतिभागियों ने प्रदर्शनी में भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीपीओ स्थापना सैयद अब्दुल मजीद ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान सैयद मजीद ने बाल प्रतिभाओं के उन्नयन के बाल वैज्ञानिकों को निखरने पर बल दिया. निर्णायक मंडली के रूप में डाॅ एस के पी सिन्हा, दामोदर पंडित, अरुण कुमार अमन, कृपा शंकर शरण, रामदेव सिंह के नेतृत्व में छह बच्चे का चयन किया गया. इस दौरान साइंस फार सोसाइटी के दीपक कुमार, डाॅ नवल कुमार घोष, मो उर्ब्दुर राउफ एवं विभिन्न विद्यालयों से आये शिक्षक उपस्थित थे. स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता : उच्च विद्यालय सर्वोदयनगर : संगम कुमारीसंसाधन प्रबंधन : चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर: आदित्य शुक्लाउद्योग : उच्च विद्यालय बटसार : आदर्श कुमारकृषि एवं भोजन : चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर : आदित्य कुमारआपदा प्रबंधन : चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर : जया मित्राजीवन की गुणवत्ता में गणित का महत्व : चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर : अनिकेत कुमार