मट्टिी के दीये के बदले भा रहा चाइनीज बल्ब
मिट्टी के दीये के बदले भा रहा चाइनीज बल्ब फोटो : 10. मिट्टी का दीया बनाते कुम्हार.प्रतिनिधि, जमुई 11 नवंबर को होने वाले दीपावली के त्योहार को लेकर अपने-अपने घरों की साफ-सफाई के बाद लोग अपने घरों को सजाने की तैयारी में जुट गये है. वहीं कुम्हार मिट्टी के दीये बनाने में तेजी से जुटे […]
मिट्टी के दीये के बदले भा रहा चाइनीज बल्ब फोटो : 10. मिट्टी का दीया बनाते कुम्हार.प्रतिनिधि, जमुई 11 नवंबर को होने वाले दीपावली के त्योहार को लेकर अपने-अपने घरों की साफ-सफाई के बाद लोग अपने घरों को सजाने की तैयारी में जुट गये है. वहीं कुम्हार मिट्टी के दीये बनाने में तेजी से जुटे हुए है. भोला कुम्हार, सूरज कुम्हार, प्रवेश पंडित, लखन पंडित, मोहन पंडित आदि ने अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि मिट्टी के दीये की जगह अब चाइनीज बल्ब और रंग-बिरंगी मोमबत्तियों का इस्तेमाल करने लगे हैं. इससे पारंपरिक दीये की बिक्री काफी कम हो गयी है. वहीं राज पंडित, शिवन कुम्हार ने बताया कि दीपावली के अवसर पर दीया की बिक्री तो काफी कम हो गयी है, लेकिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति की बिक्री तो होती है. बिक्री कम होने की वजह से हमलोगों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न होती जा रही है और हमलोगों को काम के बराबर मजदूरी भी नहीं मिल पाती है. अगर यही स्थिति रही तो हमलोगों को कामकाज छोड़ कर दूसरे प्रदेश में मजदूरी करने के लिए जाना पड़ेगा.