मतगणना को लेकर दिया प्रशक्षिण
मतगणना को लेकर दिया प्रशिक्षण आठ नवंबर को होने वाले मतगणना की तैयारी में लगे अधिकारीफोटो : 9. प्रशिक्षण में भाग लेते अधिकारी.प्रतिनिधि, जमुई आठ नवंबर को होने वाली मतगणना को लेकर गुरुवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर के देखरेख में दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. इसकी जानकारी […]
मतगणना को लेकर दिया प्रशिक्षण आठ नवंबर को होने वाले मतगणना की तैयारी में लगे अधिकारीफोटो : 9. प्रशिक्षण में भाग लेते अधिकारी.प्रतिनिधि, जमुई आठ नवंबर को होने वाली मतगणना को लेकर गुरुवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर के देखरेख में दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. इसकी जानकारी प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीइओ बीएन झा ने दी. उन्होंने बताया कि मतगणना के दिन प्रात: पांच बजे तक सभी पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थान पर निश्चित रूप से अपने दायित्व का र्निवहन करेंगे. मतगणना भवन के बीच में स्थित सीढ़ी के पास प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी वहां की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेंगे. मतगणना भवन के भूतल एवं प्रथम तल के बरामदा पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी ईवीएम को वज्रगृह से मतगणना कक्ष तक ले जाने वाले मार्ग में किसी अवांछित व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने देंगे और किसी भी परिस्थिति में मतगणना कक्ष के अंदर जलपान एवं पानी का बोतल नहीं जाने देंगे. उन्होंने बताया कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी मतगणना स्थल के समीप के सड़कों पर किसी भी हालत में वाहन को पार्क करने की इजाजत नहीं होगी. मौके पर एडीएम चौधरी अनंत नारायण,डीडीसी सतीश कुमार वर्मा,एसडीओ विजय कुमार व डीसीएलआर संजय कुमार मौजूद थे.