डक्किी से तीन लाख रुपया गायब
डिक्की से तीन लाख रुपया गायब जमुई . खैरा थाना क्षेत्र के बल्लोपुर निवासी गोपाल प्रसाद शर्मा ने अपने मोटरसाईिकल के डिक्की से तीन लाख रुपया गायब कर दिये जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार बल्लोपुर निवासी गोपाल प्रसाद शर्मा अपने पुत्र दीपनारायण शर्मा के साथ भारतीय स्टेट बैंक […]
डिक्की से तीन लाख रुपया गायब जमुई . खैरा थाना क्षेत्र के बल्लोपुर निवासी गोपाल प्रसाद शर्मा ने अपने मोटरसाईिकल के डिक्की से तीन लाख रुपया गायब कर दिये जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार बल्लोपुर निवासी गोपाल प्रसाद शर्मा अपने पुत्र दीपनारायण शर्मा के साथ भारतीय स्टेट बैंक जमुई शाखा से गृह प्रवेश के लिए तीन लाख रुपया की निकासी की थी और उसे मोटरसाइकल के डिक्की में रख कर कल्याणपुर में अपने रिश्तेदार के यहां निमंत्रण देने के लिए गया था. इसके बाद राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय जमुई के पीछे गाड़ी खड़ी करके किसी कार्य से गये थे. वहां से लौट कर मोटरसाइकल की डिक्की खोला तो देखा कि सारा रुपया गायब है. इसके बाद उन्होंने सदर थाना में आवेदन दिया.