कुआं में मिला अधेड़ का शव
कुआं में मिला अधेड़ का शव बुधवार की रात्रि कुआं में गिरने का अंदेशादो दिनों से परिजन लगे थे खोजबीन में सोनो . बलथर पंचायत के भीठरा गांव स्थित एक कुंआ में ग्रामीणों ने शुक्रवार की दोपहर पानी में तैरते एक शव को देख इसकी सूचना पुलिस को दिया. सूचना मिलने के उपरांत मौके पर […]
कुआं में मिला अधेड़ का शव बुधवार की रात्रि कुआं में गिरने का अंदेशादो दिनों से परिजन लगे थे खोजबीन में सोनो . बलथर पंचायत के भीठरा गांव स्थित एक कुंआ में ग्रामीणों ने शुक्रवार की दोपहर पानी में तैरते एक शव को देख इसकी सूचना पुलिस को दिया. सूचना मिलने के उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस ने कुआं से शव को निकाला. हालांकि इस दौरान पुलिस को कई घंटा तक मशक्कत करना पड़ा. कुआं की जीर्ण-शीर्ण स्थिति रहने के शव को निकालने में हो रही परेशानी को लेकर पुलिस जेसीबी मशीन सहित अन्य संसाधन के सहयोग से लाश को बाहर निकाला. ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर एसआइ राकेश कुमार ने बताया कि शव भीठरा निवासी 55 वर्षीय मेधु रविदास का है. उसके घर में रहने वाली एक मात्र सदस्य उसकी बहू ने पुलिस को बतायी कि उनके ससुर बुधवार की रात्रि से ही घर नहीं आये थे. मेधु झाझा में मोची का काम करता था. झाझा से अपने घर अक्सर रात में ही आता था. लोगों ने बताया कि मेधु को शराब की लत थी. इसलिये प्रतिदिन शराब पीकर लौटता था. माना जा रहा है कि अंधेरे में शराब के नशा के कारण वह उक्त कुआं में गिर गया होगा. पुलिस ने बताया कि कुआं में एक टार्च भी मिला है.