महिला फुटबॉल टीम के लिए महक सिंह का चयन

महिला फुटबॉल टीम के लिए महक सिंह का चयन जमुई . कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा प्रमंडलस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की छात्रा महक सिंह की चयन महिला फुटबॉल टीम के लिए किया गया है. उक्त जानकारी विद्यालय के निदेशक डाॅ मनोज कुमार सिन्हा व प्राचार्य डा. अजय कुमार सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 6:48 PM

महिला फुटबॉल टीम के लिए महक सिंह का चयन जमुई . कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा प्रमंडलस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की छात्रा महक सिंह की चयन महिला फुटबॉल टीम के लिए किया गया है. उक्त जानकारी विद्यालय के निदेशक डाॅ मनोज कुमार सिन्हा व प्राचार्य डा. अजय कुमार सिंह ने दिया. उन्होंने बताया कि फुटबालर छात्रा महक सिंह को विभाग की ओर से पटना स्थित राष्ट्रीय कोचिंग कैंप में दस दिनों तक प्रशिक्षण दिया जायेगा. खुशी व्यक्त करते हुए विद्यालय के निदेशक ने बताया कि हमारे विद्यालय के जो भी छात्र जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर के खेलकूद प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगे. उन्हें विद्यालय की ओर से कई सुविधाएं प्रदान की जायेगी.