फरार लड़की जमुई से बरामद

फरार लड़की जमुई से बरामद बरहट . थाना क्षेत्र के पांडो पंचायत के बहिरा गांव से फरार लड़की को पुलिस ने जमुई स्थित कचहरी चौक से शुक्रवार को बरामद कर लिया है. जानकारी के अनुसार विगत 30 अक्तूबर को लड़की के पिता तारकेश्वर रावत ने बरहट थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के राजू सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 6:48 PM

फरार लड़की जमुई से बरामद बरहट . थाना क्षेत्र के पांडो पंचायत के बहिरा गांव से फरार लड़की को पुलिस ने जमुई स्थित कचहरी चौक से शुक्रवार को बरामद कर लिया है. जानकारी के अनुसार विगत 30 अक्तूबर को लड़की के पिता तारकेश्वर रावत ने बरहट थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के राजू सिंह पिता विश्वनाथ सिंह के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी लड़की को बहला फुसला कर शादी की नियत से भगा ले गया. जानकारी के अनुसार लड़की का नाम रीता कुमारी उम्र लगभग 16 वर्ष साकिन बहिरा पांडों है. विश्वनाथ का लड़के राजू सिंह फरार चल रहा है और अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर है. इस बाबत थाना के अवर निरीक्षक रामप्रताप पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर लड़की का मेडिकल जांच कराया गया है और पुलिस राजू सिंह की तलाश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version