स्वास्थ्य व पर्यावरण की रक्षा हेतु पटाखा मुक्त मनाये दीपावली

स्वास्थ्य व पर्यावरण की रक्षा हेतु पटाखा मुक्त मनाये दीपावली फोटो : 3 से 3 जी(प्रतिक्रिया देते बुद्धिजीवी)जमुई . स्वास्थ्य व पर्यावरण की रक्षा हेतु हमसबों को पटाखा मुक्त दीपावली मनाने के लिए एक दूसरे को प्रेरित करना चाहिए. क्योंकि दीपावली प्रकाश का पर्व है और इस त्योहार को हमलोगों को एक दूसरे के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 7:20 PM

स्वास्थ्य व पर्यावरण की रक्षा हेतु पटाखा मुक्त मनाये दीपावली फोटो : 3 से 3 जी(प्रतिक्रिया देते बुद्धिजीवी)जमुई . स्वास्थ्य व पर्यावरण की रक्षा हेतु हमसबों को पटाखा मुक्त दीपावली मनाने के लिए एक दूसरे को प्रेरित करना चाहिए. क्योंकि दीपावली प्रकाश का पर्व है और इस त्योहार को हमलोगों को एक दूसरे के बीच मिठाईयां बांट कर और बधाई देकर हर्ष व उल्लास के साथ मनाना चाहिए. वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार सिन्हा व संजीव कुमार सिंह की माने तो हम सबों को दीपावली के अवसर पर पटाखा नहीं छोड़ने और किरासन तेल का दीया नहीं जलाने का संकल्प लेना चाहिए. क्योंकि इससे पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. अधिवक्ता बजरंगी सिंह और शत्रुघ्न प्रसाद कहते हैं कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण दिन प्रतिदिन तापमान बढ़ता चला जा रहा है. इसलिए हमसबों को पटाखे का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. क्योंकि इससे पर्यावरण प्रदूषित होता है. पटाखे की आवाज व गंध कहीं से भी हमलोगों के लिए उचित नहीं है. जमुई चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह व सचिव शंकर साह के मुताबिक दीपावली में पटाखा के धुआं और किरासन तेल से जलने वाले दीया से पर्यावरण काफी प्रदूषित होता है. इसलिए हमसबों को दीपावली के अवसर पर पटाखा का इस्तेमाल नहीं करने के लिए लोगों को अवश्य जागरूक करना चाहिए. व्यवसायी अमन कुमार सिंह व चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष शुकदेव प्रसाद केशरी के मुताबिक प्रकाश के इस पर्व में हमसबों को प्रदूषण मुक्त मीठी दीपावली मनाने का संकल्प लेना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version