बैंकों में सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारी एवं बैंकर्स की बैठक

बैंकों में सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारी एवं बैंकर्स की बैठक फोटो: 15चित्र परिचय- बैठक में शामिल बैंकर्ससूर्यगढ़ा. स्थानीय बाजार के विभिन्न बैंकों में इस दिनों हो रहे कैश क्राइम के तहत बैंक के अंदर राशि की हेरफेर व छिनतई के मामले को लेकर शुक्रवार को आदर्श थाना सूर्यगढ़ा में थानाध्यक्ष नीरज ने बैंकर्स व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 7:51 PM

बैंकों में सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारी एवं बैंकर्स की बैठक फोटो: 15चित्र परिचय- बैठक में शामिल बैंकर्ससूर्यगढ़ा. स्थानीय बाजार के विभिन्न बैंकों में इस दिनों हो रहे कैश क्राइम के तहत बैंक के अंदर राशि की हेरफेर व छिनतई के मामले को लेकर शुक्रवार को आदर्श थाना सूर्यगढ़ा में थानाध्यक्ष नीरज ने बैंकर्स व पुलिस की बैठक की. आयोजित बैठक में कैश क्राइम पर रोक थाम के लिए विचार-विमर्श किया गया. बैंक में हो रही हेराफेरी को लेकर बैंककर्मी को सावधानी बरतने, उचक्के की आाशंका होने पर अविलंब संबंधित थाना को सूचना उपलब्ध कराने, बैंक के बाहर ग्राहकों को सावधानी बरतने की सलाह देने को लेकर सूचना बोर्ड लगाने आदि निर्देश दिया गया. बैठक में पुलिस के द्वारा किसी भी समय बैंक में ग्राहकों से पूछताछ करने, बैंक में गार्ड की तैनाती आदि निर्णय लिया गया. बैंक में सुरक्षा के लिए तैनात गार्ड के द्वारा ग्राहकों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया व बैंकर्स के साथ सुरक्षा के अन्य पहलुओं पर चर्चा की गयी. मौके पर एसबीआई सूर्यगढ़ा के कर्मी मोती कुमार, बैंक आफ इंडिया से बीके झा, बीएसजीवी मानो से विमल कुमार, यूको बैंक सूर्यगढ़ा के अशोक कुमार मेहता, काे-ऑपरेटिव बैंक सूर्यगढ़ा के प्रबंधक विवेकानंद राय आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version