सड़क नर्मिाण को लेकर प्रत्येक दिन लगता है जाम
सड़क निर्माण को लेकर प्रत्येक दिन लगता है जामफोटो: 14चित्र परिचय- बड़हिया में सड़क पर लगा जामप्रतिनिधि, लखीसरायजिले के इंदुपुर ग्राम से थाना चौक तक जर्जर एनएच 80 की पीसीसी ढलाई निर्माण को लेकर प्रत्येक दिन एनएच 80 पर चलने वाले छोटे-बड़े वाहनों का लंबी कतार लगी रहती है. इसके अलावे बाइक, साइकिल, रिक्शा सवार […]
सड़क निर्माण को लेकर प्रत्येक दिन लगता है जामफोटो: 14चित्र परिचय- बड़हिया में सड़क पर लगा जामप्रतिनिधि, लखीसरायजिले के इंदुपुर ग्राम से थाना चौक तक जर्जर एनएच 80 की पीसीसी ढलाई निर्माण को लेकर प्रत्येक दिन एनएच 80 पर चलने वाले छोटे-बड़े वाहनों का लंबी कतार लगी रहती है. इसके अलावे बाइक, साइकिल, रिक्शा सवार व आने-जाने वाले यात्रियों को धूल उड़ने से परेशानी बनी हुई है. बताते चलें कि जिले के तहदिया से रामपुर डुमरा गांव तक सात किलोमीटर एनएच 80 का टू लेन निर्माण बड़हिया में बायपास के कारण निर्माण नहीं हो सका था. जिसके परिणाम स्वरूप पथ पर चलने वाले छोटे-बड़े वाहनों के परिचालन से पथ इतनी जर्जर हो गयी थी. चार-पांच दर्जन से अधिक स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे में तबदील हो गया था. जिससे इस पथ पर चलने वाले वाहनों को काफी कठिनाई होती थी. इस पथ को लेकर एनडीए व महागठबंधन के नेताओं ने खूब राजनीति हुई और सुर्खियों में चर्चा होता रहा, लेकिन जीर्णोद्धार नहीं हो सका. जब पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ सीपी ठाकुर ने अपने ही सरकार के खिलाफ बड़हिया के ग्रामीणों के साथ लोहिया चौक पर धरना प्रदर्शन किया तो एनएचआइ का नींद खुली और जर्जर एनएच 80 पथ का जीर्णोद्धार के लिए करीब आठ करोड़ की राशि आवंटित की गयी. एनएचआइ ने अक्टूबर माह से इंदुपुर ग्राम के पास जर्जर एनएच 80 पथ पर पीसीसी ढलाई प्रारंभ किया. कार्य प्रारंभ होने से इस पथ पर चलने वाले छोटे बड़े वाहनों को प्रत्येक दिन लंबी जाम से गुजरना पड़ रहा है. ग्रामीण अरुण कुमार, राम शंकर सिंह, अरविंद कुमार, संजय कुमार ने एनएचआइ के उच्च पदाधिकारीयों से मांग की है कि लोहिया चौक से राजा जी ठाकुरबाड़ी तक जल्द से जल्द निर्माण किया जाय जिससे लोग धूल से बच सकें अन्यथा कई लोग बीमार हो जायेगें.