अधिवेशन की सफलता के लिए किया जनसंपर्क
अधिवेशन की सफलता के लिए किया जनसंपर्कलखीसराय. आगामी छह व सात अप्रैल 2016 को शहर के नगर भवन में मुंगेर प्रमंडलीय संतमत सत्संग का दो दिवसीय छठा अधिवेशन को लेकर शुक्रवार को सतसंगियों के एक दल द्वारा गढ़ी, कैंदी, रेहुआ, मकुना, कवैया आदि गांवों का भ्रमण कर लोगों से जनसंपर्क किया गया. संतमत के लोगों […]
अधिवेशन की सफलता के लिए किया जनसंपर्कलखीसराय. आगामी छह व सात अप्रैल 2016 को शहर के नगर भवन में मुंगेर प्रमंडलीय संतमत सत्संग का दो दिवसीय छठा अधिवेशन को लेकर शुक्रवार को सतसंगियों के एक दल द्वारा गढ़ी, कैंदी, रेहुआ, मकुना, कवैया आदि गांवों का भ्रमण कर लोगों से जनसंपर्क किया गया. संतमत के लोगों ने अधिवेशन को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की. जनसंपर्क दल के श्रीकांत बाबा, अशोक प्रसाद दास आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि महाधिवेशन में महर्षि हरिनंदन परमहंश जी महाराज प्रमुख रूप से शामिल होकर प्रवचन में भाग लेंगे. मौके पर कृष्ण नंदन महतो, प्रमोद यादव, राजन कुमार चौरसिया, राजेन्द्र प्रसाद आर्य, सुधीर साह, अरविन्द यादव आदि शामिल थे.