गोल्ड मेडल से नवाजे गये वैज्ञानिक सुधीर
बरहट: जमुई जिले के कृषि विकास में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र खादीग्राम(जमुई) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधीर कुमार सिंह को गोल्ड मेडल से नवाजा गया है. अंतर्राष्ट्रीय संस्था आइसीसीबी की ओर से बैंगलूरु में 26 अक्तूबर को आयोजित तीन दिवसीय शिविर में अमेरिका से आये प्रो डॉ बुन्डु एसआर राव इमेनिटर्स […]
बरहट: जमुई जिले के कृषि विकास में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र खादीग्राम(जमुई) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधीर कुमार सिंह को गोल्ड मेडल से नवाजा गया है. अंतर्राष्ट्रीय संस्था आइसीसीबी की ओर से बैंगलूरु में 26 अक्तूबर को आयोजित तीन दिवसीय शिविर में अमेरिका से आये प्रो डॉ बुन्डु एसआर राव इमेनिटर्स मैनेसोटिलिया विश्वविद्यालय के द्वारा डॉ श्री सिंह को युवा वैज्ञानिक सम्मान से नवाजा गया. इस उपलब्धि पर श्री सिंह ने बताया कि शिविर में कुल आठ देशों के वैज्ञानिकों ने भाग लिया था. जिसमें भारत, नेपाल, अमेरिका, जर्मनी, फिनलैंड आदि देश वैज्ञानिक शरीक हुए थे. साथ ही बताया कि बिहार के जमुई जिले में वर्तमान फसल चक्र की उत्पादकता बढ़ाने हेतु संसाधन तकनीकों पर किये गये कार्यो की भी सराहना की गयी. आगे श्री सिंह ने बताया कि आज हमें गोल्ड मेडल से नवाजा गया है. इसमें जिले के किसान भाईयों का सहयोग है. जिनके मेहनत पर मुङो पुरस्कृत किया गया.