धनतेरस पर बाजार में हुई धन की वर्षा

जमुई: दीये की ङिालमिलाती रोशनी, टिमटिमाती मोमबत्तियां, छोटे-छोटे बल्बों का आकर्षण, रंग-बिरंगी रंगोलियां, गहनों की जादुई चमक, बरतन की दुकानों पर चमकती सामग्री. गुरुवार को बाजार का यह नजारा बताने के लिए काफी था कि बाजार धनतेरस व दीपावली के स्वागत के लिए तैयार हो गया है. शुक्रवार को धनतेरस के अवसर पर ग्राहकों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2013 2:02 AM

जमुई: दीये की ङिालमिलाती रोशनी, टिमटिमाती मोमबत्तियां, छोटे-छोटे बल्बों का आकर्षण, रंग-बिरंगी रंगोलियां, गहनों की जादुई चमक, बरतन की दुकानों पर चमकती सामग्री. गुरुवार को बाजार का यह नजारा बताने के लिए काफी था कि बाजार धनतेरस व दीपावली के स्वागत के लिए तैयार हो गया है. शुक्रवार को धनतेरस के अवसर पर ग्राहकों को ये मनमोहक नजारे देखने को मिला. चाहे इलेक्ट्रॉनिक्स व इलेक्ट्रिकल्स के व्यावसायिक प्रतिष्ठान हों, लग्जरी गाड़ियों के शोरूम हों या मेगा शॉपिंग मॉल, बरतन, आभूषण व मिठाइयों की दुकान हो, सभी धनतेरस को यादगार बनाने और ग्राहकों को आकर्षित करने में जुटे हुए थे. सभी जगहों पर आकर्षक ऑफर व छूट जारी किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version