स्टोप फटने से महिला जली
स्टोप फटने से महिला जली झाझा . शुक्रवार की रात्रि को स्थानीय पीपराडीह मुहल्ले निवासी सन्नी कुमारी की पत्नी सरिता देवी स्टोप के फटने से जल गयी. जिसे आनन-फानन में रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक डाॅ केएम बंका ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. […]
स्टोप फटने से महिला जली झाझा . शुक्रवार की रात्रि को स्थानीय पीपराडीह मुहल्ले निवासी सन्नी कुमारी की पत्नी सरिता देवी स्टोप के फटने से जल गयी. जिसे आनन-फानन में रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक डाॅ केएम बंका ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि महिला हाथ व पूरा बदन के अलावे पांव भी जल गया है. अस्पताल के पंजी में ई. 2614 अंकित कर इलाज कराया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलने पर जब तक अस्पताल गये तब तक उसे रेफर कर दिया गया था.