टीवी व आभूषण की दुकानों में उमड़ी खरीदारों की भीड़
टीवी व आभूषण की दुकानों में उमड़ी खरीदारों की भीड़ फोटो : 9(आभूषणों की खरीददारी करते लोग)9ए (टीवी की खरीदारी करते लोग)जमुई . आगामी 9 नवंबर को होने वाले धनतेरस को लेकर आभूषण व टीवी, फ्रीज आदि की दुकानों में खरीदारों की काफी भीड़ देखी जा रही है. लोग अपनी जरूरत और जेब की हिसाब […]
टीवी व आभूषण की दुकानों में उमड़ी खरीदारों की भीड़ फोटो : 9(आभूषणों की खरीददारी करते लोग)9ए (टीवी की खरीदारी करते लोग)जमुई . आगामी 9 नवंबर को होने वाले धनतेरस को लेकर आभूषण व टीवी, फ्रीज आदि की दुकानों में खरीदारों की काफी भीड़ देखी जा रही है. लोग अपनी जरूरत और जेब की हिसाब से आभूषण व अन्य सामानों की खरीदारी करते देखे जा रहे है. आभूषण व्यवसायी श्रवण कुमार, विनय कुमार, भारत कुमार आदि की माने तो बाजार में धनतेरस को लेकर चांदी का सिक्का 600 रुपये प्रति पीस से लेकर 3000 हजार रुपये प्रति पीस की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है. जबकि चांदी की लक्ष्मी गणेश की मूर्ति भी वजन के हिसाब से उचित कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. सोना का आभूषण 26500 रूपये प्रति भर व चांदी का आभूषण 36000 रुपये प्रतिकिलो की दर से बिक्री के लिए उपलब्ध है. महंगाई को लेकर पिछले वर्ष के अपेक्षा बिक्री पर असर पड़ने की संभावना है. वहीं टीवी, फ्रीज आदि के दुकानों में भी ग्राहकों की काफी भीड़ देखी जा रही है. लोग धनतेरस के दिन खरीदारों की होने वाली भीड़ को लेकर अभी से ही टीवी, फ्रीज, गोदरेज, वाशिंग मशीन आदि की खरीददारी करने में जुट गये है. एलजी, सैमसंग,सोनी कंपनी का एलइडी 11000 से 43000 रुपया, फ्रीज 11000 से 38000, वाशिंग मशीन 10000 से 38000, गीजर 10000 से 13000, गोदरेज 5000 से 13000 की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है. वहीं पलंग और सौफा 6500 से 33000 की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है.