रुझान व नतीजा जानने के लिए टीवी न्यूज से चिपके रहे लोग
रुझान व नतीजा जानने के लिए टीवी न्यूज से चिपके रहे लोग फोटो : 10(सोनो में टीवी पर रुझान देखते समर्थक), 10 ए (सोनो की एक दुकान में चुनाव परिणाम देखते लोग)सोनो . बिहार विधानसभा चुनाव 2015 का परिणाम जानने के लिए लोग रविवार को मतगणना के दिन सुबह से ही टीवी खोल कर बैठ […]
रुझान व नतीजा जानने के लिए टीवी न्यूज से चिपके रहे लोग फोटो : 10(सोनो में टीवी पर रुझान देखते समर्थक), 10 ए (सोनो की एक दुकान में चुनाव परिणाम देखते लोग)सोनो . बिहार विधानसभा चुनाव 2015 का परिणाम जानने के लिए लोग रविवार को मतगणना के दिन सुबह से ही टीवी खोल कर बैठ गये. सुबह 8 बजते ही सभी घरों के टीवी ऑन हो गया. बिजली की आपूर्ति कटने पर रुझान की अद्यतन जानकारी में बाधा न हो इसके लिए किसी ने इन्वर्टर का सहारा लिया तो किसी ने बैटरी की अलग से व्यवस्था किया़ कार्यकर्ताओं के समूहों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जेनरेटर की व्यवस्था कर लोग दिनभर टीवी के पास बैठे रहे़ कई गांव में तो रेडियो ही लोगो का चुनावी परिणाम का समाचार देने का सहारा बना़ मतगणना की शुरूआती दौड़ में एनडीए की बढ़त दिखी. लेकिन ज्यों-ज्यों समय बढ़ता गया, त्यों-त्यों मामला पेचिदा होता गया. परंतु एक दो घंटे बाद ही स्थिति एकदम उलट हो गयी और रुझान में महागठबंधन प्रत्याशियों की बढ़त आने लगी. जससे एनडीए कार्यकर्ताओं में मायूसी व महागठबंधन कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर दौड़ गयी़ दोपहर होते-होते स्थिति साफ हो गयी कि महागठबंधन की सरकार बननी तय है़ परिणाम को लेकर महिलाओं में भी काफी जिज्ञासा देखी गयी़