चकाई में सावत्रिी की जीत पर जम कर चले पटाखे
चकाई में सावित्री की जीत पर जम कर चले पटाखे चकाई/चंद्रमंडीह . राजद प्रत्याशी सावित्री देवी की जीत की खबर सुनते ही महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने एक साथ होली तथा दीपावली मनायी़ वहीं चकाई बाजार तथा चकाई मोड़ पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर बधाई दी एवं मिठाइयां बांटी़ रविवार सुबह से सारे […]
चकाई में सावित्री की जीत पर जम कर चले पटाखे चकाई/चंद्रमंडीह . राजद प्रत्याशी सावित्री देवी की जीत की खबर सुनते ही महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने एक साथ होली तथा दीपावली मनायी़ वहीं चकाई बाजार तथा चकाई मोड़ पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर बधाई दी एवं मिठाइयां बांटी़ रविवार सुबह से सारे कार्यकर्ता एवं समर्थक टीवी स्क्रीन से चिपके रहे और जैसे ही उन्हें अपने नेत्री सावित्री देवी की बढ़त की खबर मिली सभी सड़कों पर आकर जश्न मनाने लगे़ वहीं वे लोग दूरभाष के माध्यम से मतगणना कार्य में लगे अपने वरिष्ठ नेताओं से बढ़त की पल-पल खबर लेते रहे़ वहीं चौदहवें राउंड पूरा होने पर जीत की पक्की खबर मिलते ही सारे समर्थक खुशी से पागल हो गये तथा चकाई बाजार चकाई मोड़ पार्टी कार्यालय आदि स्थानों पर जम कर रंग गुलाल उड़ाये तथा मिठाइयां बांटी़ इसके अलावे सावित्री देवी जिंदाबाद, फाल्गुणी यादव अमर रहे, नीतीश लालू जिंदाबाद के जम कर गगनभेदी नारे लगाये गये़ इस बाबत पूछे जाने पर राजद नेता सूरो राय,पैक्स अध्यक्ष अर्जन यादव, अशोक लहेरी आदि ने खुशी मन से बताये कि यह हमारे नेत्री की जीत नहीं, बल्कि चकाई की जनता की जीत है़ जिसने चकाई को अनुमंडल बनाने को लेकर स्वर्गीय फाल्गुणी प्रसाद यादव के द्वारा किये गये. संघर्ष की मजदूरी प्रदान की है़ अब चकाई अनुमंडल बनकर रहेगा़ वहीं कार्यकर्ता सावित्री देवी के लिए फुल माला लेकर उनका बेचैनी से इंतजार कर रहे थे.