जश्न में डूबा महागठबंधन के लोग
जश्न में डूबा महागठबंधन के लोग खैरा . सिकंदरा विधानसभा के महागठन के राजद प्रत्याशी बंटी चौधरी के जीत पर प्रखंड क्षेत्र के महागठन के लोग जीत पर खुशी का इजहार कर अबीर लगा कर जीत का जश्न मनाया. इस दौरान जदयू व राजद के कार्यकर्ताओं ने मिठाई का वितरण कर खुशी का इजहार करते […]
जश्न में डूबा महागठबंधन के लोग खैरा . सिकंदरा विधानसभा के महागठन के राजद प्रत्याशी बंटी चौधरी के जीत पर प्रखंड क्षेत्र के महागठन के लोग जीत पर खुशी का इजहार कर अबीर लगा कर जीत का जश्न मनाया. इस दौरान जदयू व राजद के कार्यकर्ताओं ने मिठाई का वितरण कर खुशी का इजहार करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किया. जिसमें राजद के नेता पूर्व प्रमुख प्रभु यादव,जदयू नेता,वीरो यादव ने कहा कि एनडीए के लोगों ने गरीब लोगों के साथ अन्याय किया था. जो जनता ने बदला लिया है. कभी भी प्रधानमंत्री गरीबों के हित के लिये काम नहीं किया है.