पराजित प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं में छायी मायूसी
पराजित प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं में छायी मायूसी सोनो. चकाई विधानसभा क्षेत्र से सावित्री देवी की जीत के साथ ही यहां से पराजित हुए प्रत्याशियों के कार्यकर्ताआें में मायूसी छा गयी़ पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह की पराजय से जहां उनके समर्थक गम में डूब गए. वहीं लोजपा के विजय सिंह व झामुमो के नेपाली सिंह […]
पराजित प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं में छायी मायूसी सोनो. चकाई विधानसभा क्षेत्र से सावित्री देवी की जीत के साथ ही यहां से पराजित हुए प्रत्याशियों के कार्यकर्ताआें में मायूसी छा गयी़ पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह की पराजय से जहां उनके समर्थक गम में डूब गए. वहीं लोजपा के विजय सिंह व झामुमो के नेपाली सिंह के समर्थको में भी मायूसी देखी गयी़ एक ही जगह कही जीत की खुशी मनायी जा रही थी तो कहीं लोग अपने पसंदीदा प्रत्याशी की हार से दुखी व निराश थे़