जीत पर निकाला जूलूस, पटाखे छोड़ मनाया खुशी
जीत पर निकाला जूलूस, पटाखे छोड़ मनाया खुशी फोटो 21(जूलूस निकालते महागठबंधन समर्थक)सोनो. चकाई विधानसभा सहित बिहार में महागठबंधन की जीत से उत्साहित समर्थको ने सोनो में जूलूस निकाला और जम कर पटाखे छोड़े़ लोगो ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर जीत की बधाई दिया़ किसी ने लालटेन जलाकर खुशी का इजहार किया तो […]
जीत पर निकाला जूलूस, पटाखे छोड़ मनाया खुशी फोटो 21(जूलूस निकालते महागठबंधन समर्थक)सोनो. चकाई विधानसभा सहित बिहार में महागठबंधन की जीत से उत्साहित समर्थको ने सोनो में जूलूस निकाला और जम कर पटाखे छोड़े़ लोगो ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर जीत की बधाई दिया़ किसी ने लालटेन जलाकर खुशी का इजहार किया तो किसी ने नारे लगाया़ दोपहर बाद जैसे ही सावित्री देवी के जीत की खबर सोनो पहुंची समर्थको में खुशी की लहर दौड़ गयी़ महागठबंधन की भारी जीत से उत्साहित समर्थको ने ढोल बाजे के साथ सड़क पर आ गए और अपनी खुशी का इजहार किया़