सोनो में सावत्रिी देवी का हुआ भव्य स्वागत
सोनो में सावित्री देवी का हुआ भव्य स्वागत स्वागत के लिए उमड़ा लोगो का हुजूमसोनो . चकाई से महागठबंधन की विजयी प्रत्याशी सावित्री देवी का सोनो में समर्थको ने भव्य स्वागत किया़ मतगणना खत्म होने के बाद वे जमुई से चकाई लौट रही थी़ सोनो चौक पर हजारों कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए खड़े थे़ […]
सोनो में सावित्री देवी का हुआ भव्य स्वागत स्वागत के लिए उमड़ा लोगो का हुजूमसोनो . चकाई से महागठबंधन की विजयी प्रत्याशी सावित्री देवी का सोनो में समर्थको ने भव्य स्वागत किया़ मतगणना खत्म होने के बाद वे जमुई से चकाई लौट रही थी़ सोनो चौक पर हजारों कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए खड़े थे़ जैसे ही उनका काफिला पहुंचा लोग नारे लगाते हुए उनकी एक झलक पाने के लिए बेकाबू होने लगे़ अपने वाहन पर खड़ी होकर उन्होंने सभी का अभिवादन किया़ कार्यकर्ताओ ने फूलो की माला भेंट कर उनका जोरदार स्वागत किया़ इस अवसर पर समर्थको की भारी भीड़ व वाहनो के काफिले से काफी देर तक सड़क जाम हो गया़ समर्थकों ने पटाखे छोड़े व गुलाल उड़ाते हुए उनके काफिले का स्वागत किया़