विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने किया खुशी का इजहार

विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने किया खुशी का इजहार जमुई . 240 सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी के समर्थकों ने जीत के पश्चात एक दूसरे को गुलाल लगा कर और माला पहना कर खुशी का इजहार किया. 241 जमुई विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित राजद विधायक विजय प्रकाश और 242 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 8:20 PM

विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने किया खुशी का इजहार जमुई . 240 सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी के समर्थकों ने जीत के पश्चात एक दूसरे को गुलाल लगा कर और माला पहना कर खुशी का इजहार किया. 241 जमुई विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित राजद विधायक विजय प्रकाश और 242 झाझा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायक डा. रविंद्र यादव के समर्थकों ने भी एक दूसरे को गुलाल लगा कर व आतिशबाजी करके खुशी का इजहार किया.कार्यकर्ता जीत के जश्न में नाचते और झूमते नजर आये. सभी निर्वाचित विधायकों के कार्यकर्ता अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में गगनभेदी नारे लगा रहे थे. मतगणना केंद्र के आसपास का परिसर प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ से भरा हुआ था. परिणाम की घोषणा होने के साथ ही समर्थकों का उत्साह सिर चढ़ कर बोलने लगा और वे जम कर नारेबाजी करने लगे. यहीं हाल 243 चकाई विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायक सावित्री देवी के समर्थकों में थी. उनके समर्थकों में भी जीत की खबर सुन कर खुशी की लहर दौड़ पड़ी.

Next Article

Exit mobile version