विचाली में आग लगने से ग्रामिणों मे आकोश

विचाली में आग लगने से ग्रामिणों मे आकोश जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के निमारंग मुहल्ले में विचाली की पुजेर में आग लगने से विचाली जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार निमारंग निवासी विनय भगत ने बताया की हमलोग अपने घर में थे इसी दौरान आस पास के लोगो ने आग लगने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 8:36 PM

विचाली में आग लगने से ग्रामिणों मे आकोश जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के निमारंग मुहल्ले में विचाली की पुजेर में आग लगने से विचाली जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार निमारंग निवासी विनय भगत ने बताया की हमलोग अपने घर में थे इसी दौरान आस पास के लोगो ने आग लगने को लेकर हल्ला किया तो हम घर से बाहर आये तो देखे कि हमारे विचाली की पुजेर में आग लगा है. तभी आस पास के लोग व मौके पर पहूंचे थानध्यक्ष संजीव सिंह एसआई संजय सिंह अपने दल बल के साथ आनन -फानन में आग पर कावू पाया. इसके उपरांत विनय भगत ने बताया की मुहल्ले के हि मो. मुस्ताख के पुत्र मो शिटू ,मो. केला ने सुबह से हि पुजेर के पास पटाखा छोड रहा था. जब हम विरोध किये तो वोला अभी तो तुम रोक रहे हो दो-तीन घंटे के बाद कोन रोकने बाला होगा. तब हमने थान को सूचित किया.

Next Article

Exit mobile version