जमुई विधायक अजय प्रताप पिछली बार 24160 मतों से नर्विाचित हुए थे
जमुई विधायक अजय प्रताप पिछली बार 24160 मतों से निर्वाचित हुए थे जमुई . जमुई विधानसभा क्षेत्र से पराजित निवर्तमान विधायक अजय प्रताप ने 2010 के विधानसभा चुनाव में 60 हजार से अधिक मत प्राप्त किया था और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विजय प्रकाश को 24160 मतों से पराजित किया था. लेकिन इस बार वे […]
जमुई विधायक अजय प्रताप पिछली बार 24160 मतों से निर्वाचित हुए थे जमुई . जमुई विधानसभा क्षेत्र से पराजित निवर्तमान विधायक अजय प्रताप ने 2010 के विधानसभा चुनाव में 60 हजार से अधिक मत प्राप्त किया था और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विजय प्रकाश को 24160 मतों से पराजित किया था. लेकिन इस बार वे विजय प्रकाश से 8172 मतों से पराजित हो गये और उन्हें मुंह की खानी पड़ी.