बालाजी सीटेट एंड बीपीएससी एकेडमी के बच्चों ने पायी सफलता
लखीसराय. शहर के थाना चौक स्थित बालाजी सीटेट एंड बीपीएससी एकेडमी के बच्चों ने सीटेट परीक्षा में परचम लहराने के साथ ही आशातीत सफलता हासिल की है. बताते चलें कि विगत 14-15 दिसंबर को आयोजित सीटेट परीक्षा का परिणाम गुरुवार नौ जनवरी को आने के बाद एकेडमी के बच्चों में खासा उल्लास देखा गया. जिसमें एकेडमी से कुल 60 छात्र छात्राओं ने सफलता प्राप्त की. जिसके बाद शुक्रवार को एकेडमी में जश्न का माहौल देखा गया. मौके पर सफल छात्र-छात्राओं ने बताया कि एकेडमी के सुधांशु रंजन सर और धनराज सर के मार्गदर्शन में उन्हें सफलता मिल पायी है. मौके पर सफल होने वाले विद्यार्थियों में निखलेंदु शेखर उर्फ मोगली, गुलशन कुमार, कोमल कुमारी, अनुराधा कुमारी, अंजली कुमारी, अमीषा प्रिया, काजल कुमारी, रूपम कुमारी, मोंटी कुमारी, आरती कुमारी, अनामिका कुमारी (रामपुर) प्रियंका प्रियदर्शी, घुंघरू, डोली, राम कुमार रामगढ़, अंजली कुमारी, आरती कुमारी सिन्हा, शाहिस्ता प्रवीण, अमीषा कुमारी, लक्ष्मी, जितेंद्र, प्रमोद, रौशन, कुमारी पूनम, रवीना, कुमारी अनमोल, आरती कुमारी मेहता, आर्या कुमारी आदि शामिल है. जिन्हें एकेडमी परिवार की ओर से सम्मानित किया गया. मौके पर एकेडमी के निदेशक सुधांशु रंजन एवं एकेडमी के प्रबंधन का कार्य देख रहे श्यामनंदन सिंह ने बताया कि उनके द्वारा बच्चों को सही प्रकार से शिक्षण दिये जाने की हर संभव कोशिश की जाती है. जिसका परिणाम विगत कुछ समय से लगातार देखने को मिल रहा है. उन्होंने सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है