लखीसराय : बिहार विधान सभा चुनाव का परिणाम देखने के लिए सात बजे से ही आम जन टीवी देखने के लिए बैठ गये.वहीं जिले के कई इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में धनतेरस की खरीदारी करने आये भीड़ के पांव भी मतगणना की रूझान की जानकारी लेने को तत्पर दिखे.
जिले के कई होटलों ,कपड़े दुकानों में भी टीवी लगाये हुए थे जिसको देखने के लिए आम जन के साथ ही कार्य में लगाए गए पुलिस के जवान भी ड्यूटी छोड़कर रूझान देखने में लगे थे.