धनतेरस में हुआ आठ करोड़ का कारोबार

धनतेरस में हुआ आठ करोड़ का कारोबार फोटो-01चित्र परिचय- बाइक दुकान पर ग्राहकों की भीड़ फोटो-02चित्र परिचय-इलेक्ट्रानिक दुकान पर सजा सामान फोटो-03चित्र परिचय-वर्तन दुकान में खरीदारी करता ग्राहक प्रतिनिधि, लखीसरायसोमवार को धनतेरस में जिले भर में ऑटो मोबाइल, सर्राफ, इलेक्ट्राेनिक, बरतन, फर्नीचर आदि बाजार में लगभग आठ करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ. इस बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

धनतेरस में हुआ आठ करोड़ का कारोबार फोटो-01चित्र परिचय- बाइक दुकान पर ग्राहकों की भीड़ फोटो-02चित्र परिचय-इलेक्ट्रानिक दुकान पर सजा सामान फोटो-03चित्र परिचय-वर्तन दुकान में खरीदारी करता ग्राहक प्रतिनिधि, लखीसरायसोमवार को धनतेरस में जिले भर में ऑटो मोबाइल, सर्राफ, इलेक्ट्राेनिक, बरतन, फर्नीचर आदि बाजार में लगभग आठ करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ. इस बार धनतेरस में पिछले वर्ष की तुलना में 20 फीसदी अधिक कारोबार हुआ. बाजारों में सुबह से ही खरीदारों की भीड़ लगी रही. लोगों ने सुबह से रात तक अपने जरूरत के सामान की खरीदारी की. लोगों के मुताबिक बदलते समय के साथ धनतेरस में भी लोगों की खरीदारी करने का चलन बढ़ा है. हाल के वर्षों में समाज के हर तबके के लोग इस मौके पर खरीदारी करना नहीं भूलते. महीनों पहले से ही लोग अपनी जरूरत की चीजों की खरीदारी के लिए धनतेरस का इंतजार करते हैं. इसी कारण हर वर्ष धनतेरस में कारोबार में 10 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो रही है. मान्यता है कि इस दिन शुभ मुहूर्त में खरीदारी करने से धन की देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती है और घर परिवार में धन की बरसा होती है. सर्राफ बाजार में एक करोड़ का हुआ कारोबारधनतेरस में सर्राफ बाजार में खरीदारों का जमाबड़ा लगा रहा. ज्वेलरी शॉप द्वारा ग्राहकों की पसंद व डिमांड को ध्यान में रखते हुए कर डिजाइनर ज्वेलरी, सोने व चांदी के सिक्के विशेष तौर पर मंगाये गये थे. सूर्यगढ़ा बाजार में सुखदेव प्रसाद वर्मा एण्ड सन्स के प्रो विमल वर्मा ने बताया कि इस बार सोना का रेट कम होने की वजह से बाजार में अच्छे कारोबार हुआ. उन्होंने बताया कि चांदी का सन 1939 में निर्मित सिक्का सात सौ रुपया में उपलब्ध कराया गया. श्री वर्मा के मुताबिक इस बार पटना के सर्राफ बाजार से एक सौ चांदी का पुराना सिक्का ही उपलब्ध हो पाया है. इन सिक्कों की विशेष तौर पर मांग होने की वजह से इसकी किल्लत बनी रही. इसके अलावे गृहिणी चांदी के पायल व सोने के आकर्षक डिजाइन वाले रेडिमेड ज्वेलरी की भी खरीदारी की. दुकानदारों के मुताबिक पिछले एक दो वर्षों में हॉल मार्क ज्वेलरी का भी चलन बढ़ा है. आदित्य ज्वेलर्स के प्रोपराइटर श्रवण वर्मा ने बताया कि धनतेरस में ग्राहकों की डिमांड को ध्यान में रख कर नये डिजाइन के आभूषण उपलब्ध कराये गये व सामानों की गुणवत्ता का ख्याल रखा गया है.ऑटो मोबाइल बाजार में हुआ छह करोड़ का कारोबारधनतेरस में ऑटो मोबाइल बाजार में सर्वाधिक छह करोड़ का कारोबार हुआ. जिले के विभिन्न एजेंसियों द्वारा वाहनों की डिलीवरी के लिये विशेष व्यवस्था की गयी थी. दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहनों की पहले ही बुकिंग की गयी. एजेंसी संचालक बुकिंग किये गये वाहनों को डिलीवरी के लिए तैयार भी रखे हुए थे ताकि ग्राहकों को कोई परेशानी न हों. लगभग पांच सौ से अधिक दो पहिया वाहन व 35 चार पहिया वाहनों की बिक्री हुई. शहर के श्री राम हीरो, टीपीएस होंडा, गायत्री टीवीएस, बजाज एजेंसी सूर्यगढ़ा में आशा ऑटोमोबाइल आदि में सुबह से ही खरीदारों का जमावड़ा लगा रहा. बरतन का 50 लाख का हुआ कारोबारधनतेरस को लेकर जिले भर में बरतन की छोटी बड़ी एक सौ दुकानों में लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बरतन उपलब्ध कराये गये. इसके अलावे फुटपाथों पर भी कई अस्थायी दुकानें सजायी गयी. इन दुकानों में मिल्टन, सेलो आदि कंपनी के हॉटकेस, वाटर बोतल, थर्मस आदि के अलावे वाटर प्यूरिफायर आदि की भी डिमांड बनी रही. धनतेरस के मौके पर निम्न व मध्यम वर्ग के लोगों ने बिशेष तौर पर बरतन की खरीदारी की. अनुमान के मुताबिक इस बार धनतेरस में बर्तन बाजार में 50 लाख का कारोबार हुआ.25 लाख का इलेक्ट्राेनिक बाजार में भी कारोबारधनतेरस को लेकर इलेक्ट्रोनिक बाजार में नये मॉडल के एलइडी टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रीज आदि उपलब्ध कराये गये. सैमसंग, एलजी, गोदरेज, विडियोकोन आदि कंपनी के सामान आकर्षक मॉडल में दुकानों में सजाये गये थे. ग्राहकों ने अपने मनपसंद मॉडल के सामानों को पसंद कर उसकी खरीदारी की. रविवार की शाम से ही धनतेरस की खरीदारी शुरू भी हो गयी थी. बरतन बाजार में लगभग 25 लाख का कारोबार हुआ. फर्नीचर बाजार में 20 लाख का हुआ करोबारफर्नीचर बाजार में डिजाइनर स्टील व उडन फर्नीचर की धूम रही. फर्नीचर के शो रूम में ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए सामान उपलब्ध कराये गये थे. शो रूम में धनतेरस को लेकर आकर्षक डिस्पले लगाया गया था. लोगों ने आलमीरा, स्टील व उडन फर्नीचर आदि की खरीदारी की. अनुमान के मुताबिक धनतेरस में फर्नीचर बाजार में 20 लाख तक का कारोबार हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >