पटाखों के अवैध दुकानों से बना रहता है खतरा
पटाखों के अवैध दुकानों से बना रहता है खतरा सोनो . दीपावली के आते ही प्रखंड क्षेत्र के विभन्न बाजारों में फुटपाथ पर अस्थायी व अवैध पटाखों की दुकानें सज जाती है़ ऐसे दुकानों में आग की किसी अप्रत्याशित घटना से निपटने के कोई इंतजाम नही होते़ बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से पटाखों की बिक्री […]
पटाखों के अवैध दुकानों से बना रहता है खतरा सोनो . दीपावली के आते ही प्रखंड क्षेत्र के विभन्न बाजारों में फुटपाथ पर अस्थायी व अवैध पटाखों की दुकानें सज जाती है़ ऐसे दुकानों में आग की किसी अप्रत्याशित घटना से निपटने के कोई इंतजाम नही होते़ बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से पटाखों की बिक्री पर प्रशासन भी आंखे मूंद लेती है़ मंगलवार को सोनो बाजार के ऐसे ही एक फुटपाथ की दुकान में रखे पटाखों में जब आग पकड़ गयी. तब सुरक्षा को लेकर कोई उपाय नही दीख रहा था़ अफरातफरी के बीच किसी प्रकार आग पर काबू पाया जा सका़ गनीमत इस बात का था की लोग इस घटना में सुरक्षित थे़ आखिर ऐसे अवैध दुकानों पर प्रशासनिक अंकुश क्यों नहीं लग पाते है. यह प्रश्न लोगो के जेहन में है़