मृतक के परिजनों से मुलाकात किये नवनर्विाचित विधायक
मृतक के परिजनों से मुलाकात किये नवनिर्वाचित विधायक लक्ष्मीपुर . सड़क दुर्घटना में चिनवेरिया निवासी संतोष पासवान की मौत की खबर सुनते ही नवनिर्वाचित विधायक डाॅ रविंद्र यादव मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को संत्वाना दिया. इस दौरान विधायक श्री यादव ने पीडि़त परिजन को हर- संभव मदद दिलाने का भी आश्वासन दिया. विधायक […]
मृतक के परिजनों से मुलाकात किये नवनिर्वाचित विधायक लक्ष्मीपुर . सड़क दुर्घटना में चिनवेरिया निवासी संतोष पासवान की मौत की खबर सुनते ही नवनिर्वाचित विधायक डाॅ रविंद्र यादव मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को संत्वाना दिया. इस दौरान विधायक श्री यादव ने पीडि़त परिजन को हर- संभव मदद दिलाने का भी आश्वासन दिया. विधायक श्री यादव तत्काल अपने ओर से पीडि़त परिजन को पांच हजार रुपया का आर्थिक सहायता दिया. उन्होंने कहा इस दुख की घड़ी में मेरा पूरा सहानुभूति पीडि़त परिजन के साथ है. बताते चलें कि संतोष पासवान ट्यूशन पढ़ कर साईिकल से अपना घर जा रहा था. इसी दौरान केनुहट-घुघुलडीह मुख्य मार्ग के हथियावार गांव के पास तेज गति से जा रहे एक ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दिया. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. नवनिर्वाचित विधायक के साथ पूर्व प्रखंड प्रमुख कामदेव यादव,भाजपा कार्यकर्ता विश्वमोहन सिंह के अलावे कई कार्यकर्ता उनके साथ थे.परिजनों से मिलने के उपरांत विधायक श्री यादव थाना जाकर शव का भी निरीक्षण किया.