घरों के साथ दिल भी हुए रोशन मेदनीचौकी. दीपावली खुशियों की बरात लिए आयी व लोगों के दिलों को रोशन कर गयी. सुबह होते ही रंग बिरंगी रंगोली बनायी गयी. शाम होते ही मकानों की छतों, मुंडेरों, कारनिस्त्रों, खिड़कियों, दरवाजों पर ढ़ेर सारे मिट्टी के दीये जगमगा उठे. दीयों, मोमबत्तियों, रंग बिरंगे बल्बों टयूब लाइटों, वेपर लाइटों आदि की रोशनी में इलाका नहा उठा. खूब पटाखे छोड़े गये. आतिशबाजी की धूम रही. शाम में घरकुंडों में बालिकाओं द्वारा चुकवा-चुकिया में धान का लावा, मिठाई, सिक्का भर कर उसकी पूजा की गयी, जबकि लक्ष्मी-गणेश की पूजा देर रात तक चलती रही. इस सुख रात के पहले पहर में सनसनाठी हुक्कापाती खेलते हुए लक्ष्मी घर दरिदर बाहर का जयघोष किया गया. जबकि रात की आखिरी पहर में पुराने सूप को डोभा, तालाब, गड़हिया में फेंकने के लिए उसे अधजली सनाठी से बजाते हुए लक्ष्मी आओ आओ, दरिदर जाओ जाओ कहा गया.कमला जयंती मनीमेदनीचौकी. प्रखंड मुख्यालय स्थित पटेल चौक के समीप विष्णुप्रिया कमला की जयंती मनायी गयी. कहते हैं कि अमावस ही के दिन समुद्र मंथन के फलस्वरूप इनका प्रादुर्भाव हुआ था. करीब 60 वर्षों से यहां प्रतिमा स्थापित कर कमला जयंती मनाने की परंपरा है. मां काली के दर्शन को उमड़ी भीड़ मेदनीचौकी. मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के रसूलपुर व किरणपुर में भगवती महाकाली की पूजा श्रद्धा व विश्वास के साथ की गयी. इस अवसर पर बुधवार की रात व गुरुवार को मां काली के दर्शन के लिए लोगों का हुजूम देखा गया. माणिकपुर के कोनी पार में स्थापित मां काली की प्रतिमा को देखने के लिए नदी क्षेत्र के लोग जमा हुए. वहीं बड़ी काली की प्रतिमा, रसूलपुर व किरणपुर में स्थापित प्रतिमाओं को कलात्मक कहा गया. उधर सूर्यगढ़ा दुर्गा स्थान के समीप लक्ष्मी पूजन किया गया व सालों भर लाभ की कामना की गयी. यहां वर्षों से लक्ष्मी जी की प्रतिमा स्थापित कर उनकी पूजा अर्चना की जाती रही है.धूमधाम से की गयी गोवर्धन पूजामेदनीचौकी. गुरुवार को मेदनीचौकी समेत प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में गोवर्धन पूजा की गयी. इस अवसर पर गाय बैल को नहला कर उनके पैर धोये तथा फूल माला, धूप, चंदन, पान, कसेली आदि से उनका पूजन किया गया. गाय को केला व लड्डू खिलाया गया. कथनी पर करनी की विजयमेदनीचौकी. हर घर दस्तक को लेकर स्टीकर चिपकाने में सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अग्रणी कार्यकर्ता जदयू के प्रदेश युवा मोर्चा के पूर्व सचिव प्रवीण कुमार पंकज ने महागंठबंधन की ऐतिहासिक जीत को कथनी पर करनी की जीत बताते हुए नीतीश कुमार, लालू यादव व अशोक चौधरी को बधाई दी है. वहीं शानदार जीत के लिए सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के राजद प्रत्याशी प्रह्लाद यादव को बधाई दी है. किरणपुर पंचायत के पहाड़पुर निवासी प्रेम कुमार चौरसिया समेत दर्जनों समर्थकों ने श्री यादव को बधाई दी है.अन्नकूट पूजा समारोहपूर्वक संपन्नमेदनीचौकी. मेदनीचौकी सहित प्रखंड के विभिन्न गांवों की ठाकुरबाड़ियों में गुरुवार को अन्नकूट पूजन समारोहपूर्वक किया गया. गुरुवार की देर रात अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें भगवान को 56 प्रकार के पकावनों व मिठाइयों का भोग लगाया गया. देर रात ग्रामीणों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इसमें साग सब्जियों, दाल, चावल से बनी खिचड़ी, पूरी, खीर, पराठा आदि शामिल रहते हैं. मेदनीचौकी क्षेत्र के अमरपुर ठाकुरबाड़ी, सलेमुपर पश्चिम पंचायत के बड़ी ठाकुरबाड़ी, राम लला ठाकुरबाड़ी, साकेतधाम, जकड़पुरा, पोखरामा, बड़तल्ला आदि ठाकुरबाड़ियों का अन्नकूट महोत्सव प्रमुख है.व्यापारियों का नववर्ष मनामेदनीचौकी. बुधवार की रात दीपावली के शुभ अवसर पर लक्ष्मी पूजा व गणेश पूजा कर नववर्ष के रूप में मनाते हुए व्यापारियों व दुकानदारों द्वारा अपने खाता पंजी के आय-व्यय के ब्योरे के साथ नयी पंजियों पर चढ़ाया गया. एक दूसरे को बधाई दी गयी. प्रसिद्ध व्यापारी श्रवण कुमार अग्रवाल ने ज्योति पर्व के शुभ अवसर पर लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी.दो साल बाद भी 10 मजदूरों को नहीं किया गया मजदूरी का भुगतान मेदनीचौकी. प्रखंड के अलीनगर पंचायत के खर्रा वार्ड संख्या एक दलित टोला के मुकेश राम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मनरेगा के तहत क्रियान्वित योजना की राशि भुगतान करने की गुहार लगायी है. बीते 10 अक्तूबर 2012 को ही अलीनगर पंचायत मुखिया व पंचायत रोजगार सेवक के कहने पर उन्होंने मिट्टी भराई कार्य करवाया. जिसमें श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया. जिनमें जीवन राम, मोगल राम, नकुल राम, नरेश, मंटू राम, गब्बर राम, बाजो राम, निर्मल देवी, कुशवा देवी शामिल हैं. हुजूर मेरे संविदा को नियोजन इकाई द्वारा रद्द कर दिया गया, मैं बेरोजगार हो गया हूंप्रतिनिधि, लखीसराय जिला समाहरणालय में गुरुवार को जिलाधिकारी गोपाल मीणा के आदेश पर उप विकास आयुक्त रमेश कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया. इसमें जिले के सात प्रखंडों से 14 फरियादियों ने अपनी फरियाद सुनायी. जिसमें जमीन विवाद, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि प्रमुख हैं. हालांकि पर्व को लेकर जनता दरबार में उपस्थिति काफी कम रही. उप विकास आयुक्त ने फरियादियों की शिकायत सुनकर संबंधित पदाधिकारी को आवेदन के निबटारे का आदेश दिया. जिले के बड़हिया नगर पंचायत के इंदुपूर ग्रामवासी रविंद्र सिंह ने जमीन विवाद के तहत कहा कि हुजूर 1920 में मैंने जमीन रजिस्ट्री करायी थी अब उस जमीन पर उनके परिजनों द्वारा हक जताना चाह रहे हैं. जमीन बुआई में सुरक्षा प्रदान करें. वहीं प्राथमिक विद्यालय खड़गपुरा के दो नियोजित शिक्षक मनोज कुमार व राजेश कुमार ने कहा कि हजूर छह वर्ष तक संविदा पर विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्य किया लेकिन नियोजन इकाई ने संविदा को रद्द कर दिया. जिससे परिवार में भुखमरी आ गयी है व मैं बेरोजगार हो गया हूं. उप विकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को त्वरित गति से मामले की जांच करने का निर्देश दिया. वहीं नया बाजार निवासी रंजना देवी ने आवेदन देकर कहा कि उनके घर में बंटवारा नहीं हो रहा है. परिवार वालों द्वारा बंटवारा का कार्य नहीं कर उन्हें तंग किया जा रहा है. किसानों के लिए फीकी रही दीपावलीप्रतिनिधि, लखीसरायजिले के किसानों के बीच अंधकार पर प्रकाश, बुराई पर अच्छाई की जीत दीपावली पर्व पूर्णत: फीका रहा. इसके कारण किसानों के परिवारों के लिये दीपावली पर्व फीका-फीका रहा. हालांकि जिले के व्यापारी व नौकरी करने वाले परिवारों में दीपावली काफी उत्साह से मनाया गया. बताते चलें कि इस वर्ष जिले के दियारा व धनहर क्षेत्र में खरीफ फसल धान, मक्का, सोयाबीन आदि फसल नक्षत्र के बारिश नहीं पड़ने से बड़े पैमाने पर फसल सूख गये. जिसके परिणाम स्वरूप किसानों के लागत पूंजी से कम पैदावार होने से किसानों की हालत बिगड़ गयी है. साथ ही साहूकार व बैंक ऋणों के तले दब गये हैं. वहीं दूसरी ओर बारिश के अभाव में जिले के टाल, दियारा में रबी की बुआई प्रभावित हो गयी है. इससे जिले के किसानों में उत्साह के बदले मायूसी छायी हुई है. इस संबंध में बड़हिया टाल के किसान राम नारायण सिंह, संजीव कुमार ने बताया कि दाल का कटोरा कहे जाने वाले बड़हिया टाल, हरोहर, गंगा के पानी से इस वर्ष नहीं डूबने व नक्षत्र में बारिश नहीं होने से किसानों के खेतों में 30 से 35 प्रतिशत रबी की बुआई नहीं हो पायी है. जिस किसानों ने खेतों में बुआई भी की है वह भी पानी के अभाव में फसल सूखने लगी है. दीपावली खुशी क्या अब तो एक वर्ष के लिए रोटी की चिंता हमें होने लगी है. वहीं दियारा के प्रगतिशील कृषक शिव पार्वती नंदन सिंह उर्फ बमबम बाबू ने कहा कि इस वर्ष दियारा में पानी के अभाव में खरीफ फसल लागत पूंजी से काफी कम पैदावार हुआ है. जिसके कारण इस क्षेत्र के किसान साहूकार व बैंक के ऋण से दब गये हैं. ऊपर से पानी के अभाव में लगने वाली रबी फसल प्रभावित हो रही है. यह क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है. 90 प्रतिशत किसानों को खेती पर निर्भर रहना पड़ता है. खेती के पैदावार पर ही किसानों में खुशी होती है परंतु कम पैदावार से किसानों के बीच रोटी कि चिंता हो रही है. सड़क हादसे में बालक घायल लखीसराय. गुरुवार को जिले के बड़हिया नगर पंचायत के इंदूपुर ग्राम में एनएच 80 पर छह वर्षीय मिकेश कुमार विश्व भारती स्कूल से अपने गांव ताजपुर जाने के क्रम में बाइक की ठोकर से जख्मी हो गये. जिसका स्थानीय रेफरल अस्पताल में इलाज किया गया.
Advertisement
घरों के साथ दिल भी हुए रोशन
घरों के साथ दिल भी हुए रोशन मेदनीचौकी. दीपावली खुशियों की बरात लिए आयी व लोगों के दिलों को रोशन कर गयी. सुबह होते ही रंग बिरंगी रंगोली बनायी गयी. शाम होते ही मकानों की छतों, मुंडेरों, कारनिस्त्रों, खिड़कियों, दरवाजों पर ढ़ेर सारे मिट्टी के दीये जगमगा उठे. दीयों, मोमबत्तियों, रंग बिरंगे बल्बों टयूब लाइटों, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement