पट खुलते ही उमड़ी लोगों भीड़
पट खुलते ही उमड़ी लोगों भीड़ सिमुलतला. बुधवार को क्षेत्र के मंदिरों में मां काली का पट खुलते ही श्रद्धालुओं का सैलाव उमड़ पड़ा. गुरुवार को सिमुलतला वैष्णवी दुर्गा मंदिर व एेतिहासिक दुर्गा मंदिर टेलवा बाजार में मां काली की प्रतिमा स्थापित कर भव्य मेले का आयोजन किया गया. मेले में शांति व्यवस्था बनाये रखने […]
पट खुलते ही उमड़ी लोगों भीड़ सिमुलतला. बुधवार को क्षेत्र के मंदिरों में मां काली का पट खुलते ही श्रद्धालुओं का सैलाव उमड़ पड़ा. गुरुवार को सिमुलतला वैष्णवी दुर्गा मंदिर व एेतिहासिक दुर्गा मंदिर टेलवा बाजार में मां काली की प्रतिमा स्थापित कर भव्य मेले का आयोजन किया गया. मेले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए थानाध्यक्ष नवनीश कुमार के नेतृत्व में गश्ती की गयी.