पटाखे की चिनगारी से लगी आग, दो जानवर जले
पटाखे की चिनगारी से लगी आग, दो जानवर जले फोटो 5चित्र परिचय: आग बुझाते ग्रामीणप्रतिनिधि, लखीसरायबुधवार की देर रात टाउन थाना क्षेत्र के दामोदरपुर में हरिजन टोला मुसहरी के तीन घरों में पटाखे की निकली चिनगारी से आग लग गयी. अगलगी में दो बकरी के साथ 12 मुर्गियां की झुलसकर मौत हो गयी. जानकारी के […]
पटाखे की चिनगारी से लगी आग, दो जानवर जले फोटो 5चित्र परिचय: आग बुझाते ग्रामीणप्रतिनिधि, लखीसरायबुधवार की देर रात टाउन थाना क्षेत्र के दामोदरपुर में हरिजन टोला मुसहरी के तीन घरों में पटाखे की निकली चिनगारी से आग लग गयी. अगलगी में दो बकरी के साथ 12 मुर्गियां की झुलसकर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार दीपावली की रात लगभग 11 बजे साविकपुर पंचायत के दामोदरपुर गांव निवासी पंकज रविदास, मुकेश रविदास व मिथलेश रविदास की फूस के घर में अचानक आग लग गयी. संदेह जताया जा रहा है कि रात में किसी पटाखे की चिनगारी घर के छत पर गिरी जिससे आग लग गयी. अग्निकांड में घर में बंधी बकरी, मुरगी, भूसे में रखा अनाज, चारपाई, साइकिल, वस्त्र, बरतन, सिंचाई के लिए रखे पाइप सहित अन्य सामान जल कर राख हो गया. ग्रामीण बसंत रविदास ने बताया कि आग लगने के बाद एक खिड़की से तीनों परिवार के सदस्य बाहर निकल कर जान बचायी. परिवार के ऊपर आर्थिक संकट की विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. आग बुझाने के क्रम में गांव के ही राम कुमार, संजय कुमार घायल हो गये. वार्ड सदस्य राम जी सिंह ने बताया कि पर्व त्योहारों के मौसम में इस परिवार पर ऐसी संकट की घड़ी में साथ हैं. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ अनिल कुमार व मुखिया उमेश राम घटना स्थल पर पहुंचे व मामले की जानकारी ली. उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. सड़क हादसे में दो घायललखीसराय. बुधवार को रामगढ़ चौक से लखीसराय आने के क्रम में औरेया मोड़ के समीप बाइक के असंतुलित हो जाने से उस पर सवार चालक सहित एक अन्य अशोक कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल को स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. जानकारी के अनुसार रामगढ़ थाना क्षेत्र के कुरसैला निवासी अशोक कुमार बाइक से लखीसराय आ रहे थे. अचानक बाइक चालक ने अपना संतुलन खो दिया व बाइक समेत गड्ढे में पलट गया. 17 जुआरी हिरासत मेंलखीसराय. दीपावली के मौके पर शहर में जमकर जुआबाजी हुई. पुलिस द्वारा कई जगहों पर छापेमारी भी की गयी. जिसमें टाउन थाना व कवैया पुलिस ने कुल 19 युवकों को जुआ खेलते हिरासत में लिया. कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि दीपावाली की रात कवैया गली, हनुमान नगर, गोशाला गली आदि जगहों पर जुआ खेलते हुए सात युवकों को हिरासत में लिया गया. इधर टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि इंगलिश, बड़ी दरगाह, नया टोला, धरमरायचक, संत्तर मुहल्ला आदि जगहोंं पर छापेमारी की गयी जिसमें 12 युवकों को हिरासत में लिया गया. जिसे पीआर बांड भराकर छोड़ा जायेगा.मां करती है सबकी मनोकामना पूरीलखीसराय. सदर प्रखंड के साविकपुर गांव के शिव मंदिर के प्रांगण में मां काली की प्रतिमा का पूजन धूमधाम से किया गया. जानकारी के अनुसार श्री श्री 108 श्री महाकाली पूजा समिति सविकपुर के बाबा गुप्तनाथ शिव मंदिर में भक्त सत्य नारायण सिंह के द्वारा वर्ष 2005 से गांव वालों का सहयोग लेकर मां काली की प्रतिमा स्थापित कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पहले कुछ परेशानी होती थी लेकिन मां की महिमा के सामने सब दूर होते चला गया. अब गांव में तीन दिनों तक मां की प्रतिमा देखने के लिए सावनडीह, दामोदरपुर आदि गांवों से हजारों लोग आते हैं. 12 दिवसीय राष्ट्रीय एक्सपो मेला 24 नवंबर से लखीसराय. रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ भागलपुर व नाइस इंडिया पटना के द्वारा आगामी 24 नवंबर से 06 दिसंबर तक नया बाजार केआरके हाइस्कूल मैदान लखीसराय में प्रथम नेशनल ऐक्सपो 2015 के तहत प्रदर्शनी लगायी जायेगी. इसमें हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट तथा दैनिक उपयोगी वस्तुओं की बिक्री की जायेगी. संस्था के सचिव आलम अंसारी ने बताया कि इस मेला में बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, तिलंगाना, झारखंड व पश्चिम बंगाल के स्टाॅल लगाये जायेंगे व फूड जोन भी बनाया जा रहा है. जिसमें घर के सजावट के विभिन्न प्रकार की सामग्री, सोफा सेट, दीवान सेट, आदि आकर्षण का केंद्र रहेगा. प्रबंध निदेशक शब्बीर अहमद ने बताया कि त्योहारों के मौसम विशेष कर छठ पर्व को देखते हुए लोग अपने घरों को सजाने के लिये सभी दैनिक उपयोग की वस्तुएं की खरीदारी उचित कीमत पर कर सकेंगे. मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ आरके कमाल ने बताया कि मेले में लखीसरायवासियों के मनोरंजन के लिये प्रतिदिन रंगारंग कार्यक्रम, सांस्कृतिक काय्रक्रम व शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.