जुआ खेलने के क्रम में विवाद के कारण चली गोली, बालक जख्मी

जुआ खेलने के क्रम में विवाद के कारण चली गोली, बालक जख्मी प्रतिनिधि, लखीसराय/मेदनीचौकीबुधवार की देर शाम मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के अवगील गांव में जुआ खेलने के दौरान विवाद के दाैरान दो पक्षों में हुई गोलीबारी में अवगील गांव के पतरी सदा का 10 वर्षीय पुत्र भोला सदा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 6:55 PM

जुआ खेलने के क्रम में विवाद के कारण चली गोली, बालक जख्मी प्रतिनिधि, लखीसराय/मेदनीचौकीबुधवार की देर शाम मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के अवगील गांव में जुआ खेलने के दौरान विवाद के दाैरान दो पक्षों में हुई गोलीबारी में अवगील गांव के पतरी सदा का 10 वर्षीय पुत्र भोला सदा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल को सूर्यगढ़ा पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल लखीसराय लाया गया. इस संबंध में घायल के पिता की बयान पर मेदनीचौकी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि दोनों आरोपी व भरत सदा जुआ खेल रहे थे. आरोपी दीपक साव व बादल यादव एक साथ थे. इसी क्रम में दोनों पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हुई. बाद में आरोपी ने पिस्तौल लाकर हवाई फायरिंग की. जिसमें शौच कर रहे बालक को गोली लग गयी. स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी दीपक साव व बादल यादव को गिरफ्तार कर लिया है. चोर गिरफ्तारफोटो संख्या:18चित्र परिचय- पुलिस हिरासत में चोरमेदनीचौकी. मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के बंशीपुर गांव में गुरुवार को थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस ने किशोर महतो को गिरफ्तार कर लिया. किशोर पर चोरी के चार मामले दर्ज हैं. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि उक्त चोर के खिलाफ मेदनीचौकी थाना में कांड संख्या 70/15 के तहत शंभु साव के घर 40 हजार रुपये के स्वर्ण व चांदी के आभूषण की चोरी का आरोप है. वहीं थाना कांड संख्या 69/15 के तहत खावा गांव में उदय कुमार के घर घुस कर 15 हजार रुपये नकद व सोना-चांदी चुराने का आरोप है. इसके अलावे थाना कांड संख्या 38/15 के तहत जयपुर निखीया निवासी साधना देवी के घर चोरी का आरोप है. वहीं नवटोलिया में मलिक यादव के घर से पांच हजार रुपये नकद व अन्य सामान की चोरी का आरोप है.

Next Article

Exit mobile version