भैया दूज का त्योहार मनाया गया
भैया दूज का त्योहार मनाया गया जमुई . भाई की दीर्घायु तथा सुख समृद्धि के लिए बहनों के द्वारा शुक्रवार को भैया दूज का त्योहार मनाया गया.जानकारी के अनुसार त्योहार के दौरान बहनों एवं भाइयों ने उपवास रखा और इसके पश्चात बहन के द्वारा गोबर का घेरा लगाया गया, जिसे भाइयों द्वारा लांघा गया. तत्पश्चात […]
भैया दूज का त्योहार मनाया गया जमुई . भाई की दीर्घायु तथा सुख समृद्धि के लिए बहनों के द्वारा शुक्रवार को भैया दूज का त्योहार मनाया गया.जानकारी के अनुसार त्योहार के दौरान बहनों एवं भाइयों ने उपवास रखा और इसके पश्चात बहन के द्वारा गोबर का घेरा लगाया गया, जिसे भाइयों द्वारा लांघा गया. तत्पश्चात बहनों ने रूई से बने माला में हल्दी का लेप लगा कर भाईयों को पहनाया. इसके बाद बहनों द्वारा नारियल, किशमिश,लौंग, इलायची, बजरी तथा रैंगनी के कांटे को ईंट पर रख कर मूसल से गोधन के रूप में कूट कर अपने भाईयों को बजरी निगलने के लिए दिया गया. इस अवसर पर बहनों द्वारा गीत गा कर अपने भाई की दीर्घायु तथा सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना भी किया. त्योहार को लेकर लोगों के बीच ऐसी मान्यता प्रचलित हैं कि सर्वप्रथम यमराज ने अपनी बहन यमुना के घर जाकर भोजन ग्रहण किया था और यमुना ने उन्हें गोधन कूट कर खिलाया था. इसी दिन से भैया दूज का त्योहार मनाया जाने लगा है.