एटीएम बंद रहने से लोग परेशान
एटीएम बंद रहने से लोग परेशानफोटो संख्या:05चित्र परिचय-बंद एटीएमसूर्यगढ़ा. दीपावली के बाद लोक आस्था का महापर्व छठ जैसे त्योहार में भी स्थानीय बाजार में एसबीआइ, पीएनबी, यूको बैंक आदि का एटीएम बंद रहने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. खासकर बाहर से आने वाले परदेसी भाइयों को आवश्यक कार्यों के लिए राशि निकालने […]
एटीएम बंद रहने से लोग परेशानफोटो संख्या:05चित्र परिचय-बंद एटीएमसूर्यगढ़ा. दीपावली के बाद लोक आस्था का महापर्व छठ जैसे त्योहार में भी स्थानीय बाजार में एसबीआइ, पीएनबी, यूको बैंक आदि का एटीएम बंद रहने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. खासकर बाहर से आने वाले परदेसी भाइयों को आवश्यक कार्यों के लिए राशि निकालने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें राशि निकालने के लिए बाहर जाना पड़ रहा है. एटीएम बंद रहने के कारण स्थानीय कारोबारी भी परेशान हैं. इस बाबत रंजीत शर्मा, प्रकाश मेहता आदि ने बताया कि परदेस से घर वापस लौटते समय राशि को बैंक में जमा कर आये थे, लेकिन अब एटीएम बंद रहने के कारण परेशानी हो रही है.