profilePicture

नहाय खाय के साथ चार दिवसीय महापर्व छठ का आरंभ आज से

नहाय खाय के साथ चार दिवसीय महापर्व छठ का आरंभ आज से फोटो : 1(नदी में स्नान करती छठ व्रती)जमुई . रविवार को नहाय खाय के साथ चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ प्रारंभ हो जायेगा और उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के पश्चात पर्व का समापन होगा. नियम,निष्ठा,संयम और आस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 6:44 PM

नहाय खाय के साथ चार दिवसीय महापर्व छठ का आरंभ आज से फोटो : 1(नदी में स्नान करती छठ व्रती)जमुई . रविवार को नहाय खाय के साथ चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ प्रारंभ हो जायेगा और उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के पश्चात पर्व का समापन होगा. नियम,निष्ठा,संयम और आस्था के साथ इस पर्व की शुरुआत होती है. नदी के जल से दाल और कद्दू की सब्जी बनाने के बाद व्रती के साथ पूरा परिवार प्रसाद के रूप में ग्रहण करता है. नहाय खाय को पुरनका सहित अन्य नामों से जाना जाता है. खरना के दिन मिट्टी के वर्तन में खीर पुड़ी लोग महाप्रसाद के रूप में ग्रहण करते है और दूसरों के घरों से भी खरना का प्रसाद मांग कर खाने का प्रचलन आज भी गांव में देखा जाता है. मंगलवार की शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा और बुधवार की सुबह की अर्घ्य के साथ महापर्व का समापान होगा. पतनेश्वर घाट में लगी भीड़ जिले के पतनेश्वर घाट पर छठ पूजा को लेकर महिलाओं की भीड़ उमड़ी हुई थी. महिलाओं ने नहा धोकर पंचवटी पतनेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. छठ व्रत करने वाली अरूणा देवी,राखी देवी,मणि देवी,कल्पना कुमारी आदि ने बताया कि छठ पर्व हिंदुओं का महा पर्व है. इस पर्व को नियम और निष्ठा के साथ किया जाता है. हमलोगों को यह ध्यान लगा रहता हैं कि पर्व में कोई गलती ना हो.साथ ही बताया कि नहाय खाय के पूर्व नदी में स्नान करना आवश्यक है.

Next Article

Exit mobile version